हरियाणा-पंजाब के मशहूर YouTuber Armaan Malik को जान से मारने की धमकी… विदेशी नंबरों से आए धमकी भरी कॉल और मैसेज. यूट्यूबर बोले बच्चों को भी मारने की धमकी दी.
Mohali : पंजाब के मोहाली में अपनी दो पत्नियों के साथ रहने वाले Famous Youtuber Armaan Malik एक बार फिर से सुर्खियों में हैं… सामने आई जानकारी के मुताबिक अरमान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. यूट्यूबर की मानें तो उन्हे विदेशी नंबरों से धमकी भरी कॉल और मैसेज आ रहे हैं. धमकी देने वालों ने Armaan Malik से पहले 5 करोड़ की मांग की थी और अब 1 करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की है. इस मामले को लेकर अरमान ने Punjab Police से शिकायत की है.
साजिश में करीबी के शामिल होने का शक

Armaan Malik की मानें तो करीब 20 दिनों से उनके पास इस तरह के धमकी भरे फोन और मैसेज आ रहे हैं. शिकायत में अरमान ने शक जताया है कि इस साजिश में हो ना हो उनका कोई करीबी धमकाने वालों से मिला हुआ है. क्योंकि धमकाने वाले लोग उनकी दोनों पत्नियों को भी लगातार फोन करके धमकी दे रहे हैं. लिहाज़ा पूरे परिवार के लिए बढ़ते खतरे को देखते हुए Youtuber ने मोहाली के जीरकपुर थाने और मोहाली SSP को लिखित में शिकायत दी है.
1 करोड़ रुपए की मांगी रंगदारी

Armaan Malik के मुताबिक उन्हें कुछ वॉयस नोट भेज कर 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है. धमकाने वाले ने ये भी कहा है कि अगर उनकी डिमांड पूरी नहीं हुई तो वह उसे चमत्कार दिखा देंगे. मतलब उन्होने एक्शन दिखाने की बात साफ तौर पर की है. YouTuber की मानें को उनके बच्चों को भी मारने की धमकी दी जा रही है.
पहले भी मिली हैं धमकियां

सोशल मीडिया पर अपनी दोनों पत्नियों कृतिका और पायल के साथ Reals बना कर फेमस होने वाले Armaan Malik ने कहा है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है… लेकिन उन्हें बार-बार फोन कर रंगदारी मांगी जा रही है. इससे पहले उन्हें 30 लाख और 5 लाख रुपए रंगदारी देने की धमकियां मिल चुकी हैं. वहीं दूसरी तरफ शिकायत मिलने के बाद Zirakpur SHO सतिंदर सिंह ने कहा कि अरमान को पहले भी धमकियां मिली थी, जिसके आधार पर पहले ही मामला दर्ज किया गया है. अब एक बार फिर धमकी मिलने पर वह थाने आए थे. Youtuber की इस शिकायत और पहले की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है और मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर सख्त कार्रवाई होगी.

Love the article