
अनुष्का के भाई की लालू परिवार को चुनौती
अनुष्का के भाई की लालू परिवार को चुनौती ने बिहार की सियासत में ला दी गर्मी,परिवार की प्रतिष्ठा को लेकर दिया कड़ा बयान
बिहार का चुनाव भले ही अभी दूर हो, लेकिन अनुष्का-तेजप्रताप को लेकर चढ़ा सियासी पारा बिहार की गर्मी को कुछ ज्यादा ही बढ़ा रहा है। इस गर्मी को और बढ़ाने के लिए अब इसमें अनुष्का के भाई की एंट्री हो गई है। जो खुलकर लालू परिवार को चुनौती दे रहा है। ये बता रहा है कि, जो रहा है अच्छा नहीं हो रहा है, और इसे रोकना लालू परिवार की जिम्मेदारी है । अनुष्का के भाई की लालू परिवार को चुनौती ने राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही हलकों में नई बहस छेड़ दी है। आइए समझते हैं इसके राजनीतिक नफा और नुकसान क्या हो सकते हैं आरजेडी को।


तेज प्रताप और अनुष्का विवाद की जड़ लंबी है?
वैसे तो तेज प्रताप यादव का विवादों से चोली-दामन का साथ है.. लेकिन इस बार उन्होंने जो किया है.. उसने लालू परिवार और आरजेडी में भूचाल ला दिया है।तेज प्रताप यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ अपनी 12 साल पुरानी रिलेशनशिप का खुलासा किया है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद लालू परिवार की हालत काटो तो खून नहीं जैसी हो गई है। मामले की गंभीरता आप इसी से समझ सकते हैं कि,लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। क्रिया के बाद प्रतिक्रिया तो होनी ही थी..लिहाजा अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव मैदान में उतर गए.. और अपने परिवार के साथ तेज प्रताप यादव की तरफ से मोर्चा संभाल लिया।
अनुष्का के भाई आकाश ने संभाला मोर्चा
अनुष्का के भाई आकाश यादव ने लालू परिवार को चुनौती देते हुए कहा कि ‘यह निजी मामला है और इसे सार्वजनिक रूप से उछालना गलत है’। आकाश ने कहा, “दोनों परिवारों की इज्जत दांव पर है। लालू जी को पहल करके इस मामले को सुलझाना चाहिए, वरना यह लड़ाई बहुत आगे तक जाएगी।” यानि आकाश ने लालू जी को खुली चुनौती दे डाली है। और बता दिया है कि, मामले को जल्द से जल्द सुलझा लीजिये..वरना कुछ बड़ा हो सकता है।
परिवार की प्रतिष्ठा का है सवाल…
अनुष्का के भाई ने सीधे-सीधे यह कहा कि” उनका परिवार सालों से सम्मानपूर्वक समाज में जीता आया है, लेकिन हालिया घटनाक्रमों ने उनकी छवि को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा, “हमारी चुप्पी को कमजोरी मत समझिए। अब वक्त आ गया है कि बात को सुलझाया जाए वरना हम भी तैयार हैं लंबी लड़ाई के लिए।“आकाश ने मीडिया के जरिये लालू परिवार तक अपनी भावनाएं तो पहुंचा दी,लेकिन इसके बाद जिस प्रतिक्रिया का सबको इंतजार था, वो आना अभी तक बाकी है।
बहन की रक्षा के लिए हर दर पार करेंगे आकाश!

तेज प्रताप का पक्ष: क्या है पूरा मामला?
लालू परिवार की चुप्पी और सियासी प्रभाव
बयानों के बाण लेकर आकाश अकेले ही मैदान में नजर आ रहे हैं, अभी तक लालू परिवार के किसी भी शख्स ने आकाश के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, तेजस्वी ने पहले कहा था कि तेज प्रताप बालिग हैं और अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन आकाश यादव ने तेजस्वी को भी सलाह दी कि वह दोनों परिवारों की इज्जत बचाने की जिम्मेदारी लें। आकाश के इस बयान के बाद भला आरजेडी के विरोधी कहां चुप बैठने वाले थे। लिहाजा उन्होंने ने भी अपने धनुष-बाण तैयार कर लालू परिवार पर बयानों की बौछार शुरू कर दी।बीजेपी और जेडीयू ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए इसे उनकी पारिवारिक अराजकता का नमूना बताया है।

क्यों गंभीर हो रहा है मामला?
लालू परिवार से जुड़ा होने के कारण ये मामला तूल पकड़ता रहा है। खासकर इसमे तेज प्रताप के होने से लालू परिवार की प्रतिष्ठा पर भी असर पड़ रहा है। भले ही लालू यादव ने सोशल मीडिया पर तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया हो, लेकिन उनके ऐसा करने से तेज प्रताप से उनका नाता टूटने वाला नहीं है। दरअसल बिहार की राजनीति में लालू परिवार का असर आज भी बड़ा है, ऐसे में किसी भी सार्वजनिक बयान का अर्थ व्यापक हो जाता है।
सोशल मीडिया पर समर्थन और आलोचना
सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है। कुछ लोग अनुष्का के भाई की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे मीडिया स्टंट बता रहे हैं। कुछ इसे राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश बता रहे हैं। #JusticeForAnushka, #LaluFamilyControversy जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर, लालू समर्थकों ने भी मोर्चा खोल दिया है और इसे लालू परिवार को बदनाम करने की साजिश बताया है।

क्या कहते हैं सियासी पंडित?
क्या राजनीतिक असर पड़ेगा?
सियासी पंडित मानते हैं कि अगर यह विवाद लंबा खींचता है, तो इसका असर आरजेडी के सामाजिक आधार पर पड़ सकता है। खासकर महिला और युवा वर्ग में यह मुद्दा संवेदनशील रूप ले सकता है। साथ ही यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या अनुष्का का परिवार किसी राजनीतिक दल से जुड़ाव दिखाएगा या भविष्य में किसी राजनीतिक मंच पर आएगा?
[…] अनुष्का के भाई की लालू परिवार को चुनौत… […]