 
                  Pakistan की जाफर एक्सप्रेस में धमाका, पटरी से उतरकर पलटी ट्रेन
Pakistan Blast Update
पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को बड़ा रेल हादसा हुआ। मस्तुंग जिले के दश्त इलाके से गुजर रही जाफर एक्सप्रेस अचानक हुए जोरदार धमाके की चपेट में आ गई। धमाके की ताकत इतनी अधिक थी कि ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। हादसे के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई और कई महिलाएं व बच्चे डिब्बों में फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला।
कुछ घंटों पहले सेना पर हमला
गौर करने वाली बात ये है कि इसी इलाके में कुछ घंटे पहले ही पाकिस्तानी फोर्स पर हमला किया गया था। सेना की टीम रेलवे ट्रैक की क्लियरेंस कर रही थी, तभी धमाका हुआ। इसके कुछ ही समय बाद पैसेंजर ट्रेन को निशाना बनाया गया। यानी एक ही दिन में इस इलाके में दो बड़ी वारदातें हुईं।

धमाके के बाद ट्रेन के डिब्बे पलटे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि जाफर एक्सप्रेस का एक डिब्बा पलट गया और कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं और यात्री अंदर फंसे हुए हैं। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने राहत कार्य शुरू कर दिया।

राहत और बचाव अभियान जारी
धमाके के बाद सुरक्षाबल और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास जारी है। अब तक किसी भी तरह का आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है कि इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं या जानमाल का कितना नुकसान हुआ है।
Pakistan में गृहयुद्ध जैसे हालात !
बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर हुआ धमाका पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पहले सेना और फिर कुछ ही घंटों बाद पैसेंजर ट्रेन को निशाना बनाए जाने से साफ है कि हमलावरों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल राहत और बचाव अभियान जारी है और लोग दहशत के माहौल में हैं।
Trump के तेवर देख टेलीप्रॉम्पटर हुआ बेकाबू, UN की लग गई लंका !

 
         
         
        