 
                  सिंगर, मॉडल से नेता बनीं AAP की महिला MLA का इस्तीफा नामंजूर. सूट और शेरनी जैसे पंजाबी गानों से बनाई थी पहचान. Miss Mohali भी रहीं.
Mohali : Punjabi Music Industry और Modeling में एक वक्त पर अपना डंका बजा चुकीं अनमोल गगन मान ने आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने का फैसला क्या लिया पंजाब की सियासत में भूचाल आ गया. पार्टी ने तुरंत पंजाब के खरड़ से महिला विधायक Anmol Gagan Mann का इस्तीफा नामंजूर कर दिया… उनके इस्तीफे और राजनीति छोड़ने की घोषणा के 24 घंटे के अंदर पार्टी के प्रदेश प्रधान Aman Arora उनके घर पहुंचे और उन्हे मना लिया. अरोड़ा ने कहा कि अनमोल से पारिवारिक माहौल में मुलाकात हुई. पार्टी ने विधायक पद से उनका इस्तीफा नामंजूर करने का फैसला किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने अनमोल से पार्टी और क्षेत्र की प्रगति के लिए मिलकर काम करने की अपील की.
सिंगर और मॉडल रह चुकी हैं मान

Anmol Gagan Mann पंजाब की मशहूर सिंगर और मॉडल रह चुकी हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी थी. वह Miss World Punjaban प्रतियोगिता में Miss Mohali भी रह चुकी हैं. इसके बाद 2020 में वह राजनीति में आईं और 2022 में विधायक बनीं. Aam Aadmi Party सरकार ने उन्हें मंत्री बनाया. अपने छोटे से राजनीतिक करियर में Anmol Gagan Mann अपने कुछ बयानों के लिए सुर्खियों में रहीं. इनमें 5 मिनट में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देने, अधिकारियों द्वारा उनके नाम पर पैसे मांगने और काम न करने पर सियासत छोड़ने जैसे बयान शामिल हैं. इन बयानों से उनकी आलोचना भी हुई तो काफी लोगों ने सराहा भी.
मॉडल से मंत्री बनने की कहानी

अनमोल मान ने 2020 में AAP के साथ राजनीतिक सफर शुरू किया… वह शुरुआत में पार्टी की प्रचारक बनीं और पार्टी ने उन्हें Youth Wing की सह-संयोजक बनाया. 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव की घोषणा होने पर AAP ने अनमोल को खरड़ से उम्मीदवार बनाया. गायिका होने के नाते अनमोल ने चुनाव के लिए पार्टी का Theme Song तैयार किया, जिसके बोल थे- “भगत सिंह, करतार सराभा सारे ही बन चले…” इसे पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया. वह 2022 के चुनाव में स्टार प्रचारक थीं और चंडीगढ़ समेत कई जगहों पर उन्होंने खुलकर भाषण दिए.
पहले चुनाव में मिली शानदार जीत

Anmol Gagan Mann ने खरड़ से शिरोमणि अकाली दल (SAD) के उम्मीदवार Ranjeet Singh Gill को 37,718 वोटों के अंतर से हराया. 2022 में AAP ने पंजाब की 117 में से 92 सीटें जीतीं और सत्ता हासिल की. पार्टी ने अनमोल को मंत्रिमंडल में शामिल किया. वह दो महिला विधायकों में से एक थीं. उन्हें पर्यटन, निवेश प्रोत्साहन और श्रम जैसे विभागों की जिम्मेदारी दी गई. सितंबर 2023 में उनकी अगुआई में पहला पर्यटन शिखर सम्मेलन भी हुआ.
मंत्रिपद जाने के बाद पार्टी से दूरी
सितंबर 2024 में AAP ने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया और चार मंत्रियों को हटा दिया, जिनमें अनमोल भी शामिल थीं. मंत्रिपद जाने के बाद उनकी पार्टी से दूरी बढ़ती गई और वह अपने विधानसभा क्षेत्र में कम सक्रिय रहीं. उनके पिता और भाई उनकी जिम्मेदारियां संभाल रहे थे.
राजनीतिक घराने में हुई शादी

अनमोल की शादी 16 जून 2025 को चंडीगढ़ के वकील शाहबाज सोही से हुई. शाहबाज के पिता रविंदर सिंह कुक्कू सोही डेराबस्सी (तब बनूड़) के बड़े कांग्रेस नेता थे, जिनकी 2002 के विधानसभा चुनाव से पहले अचानक मृत्यु हो गई थी. इसके बाद शाहबाज की मां शीलम सोही ने बनूड़ से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और Shiromani Akali Dal के तत्कालीन वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन कंवलजीत सिंह को कड़ी टक्कर दी, लेकिन 714 वोटों से हार गईं. शाहबाज के दादा बलबीर सिंह बलटाना भी बनूड़ से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं.
Singing & Modeling में करियर
अनमोल ने Punjabi Music Industry ‘सूट’, ‘घैंट पर्पस’ और ‘शेरनी’ जैसे गानों से नाम कमाया. उन्होंने लोक गायन और नृत्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते. Singing और Modeling के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी और Miss Mohali का खिताब जीता था.
Ravneet Singh Bittu on CM Mann : नशे में धुत रहने वाला सीएम – बिट्टू ने मान को धो डाला!

 
         
         
        