 
                  Bhojpuri Superstar Pawan Singh के फैंस की ट्रोलिंग से अंजलि राघव टूटीं… बोलीं- ‘फैंस मुझे Porn Star बता रहे हैं’… पुलिस में शिकायत का ऐलान, इंडस्ट्री में वापसी से इनकार

New Delhi : हरियाणवी एक्ट्रेस Anjali Raghav और भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh के बीच लखनऊ इवेंट पर हुई घटना का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा… Pawan ने 31 अगस्त को Instagram Story पर माफी मांगी जिसे अंजलि ने स्वीकार कर लिया लेकिन उसके बाद Anjali को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
मुझे ‘पोर्न स्टार‘ बताया जा रहा है- अंजलि

एक बड़े अखबार को दिए इंटरव्यू में Anjali Raghav ने पहली बार मीडिया से बात की और बताया कि पवन के फैंस उनके पुराने गानों जैसे Solid Body की क्लिप्स काटकर वायरल कर रहे हैं, जिसमें उन्हें Porn Star तक बताया जा रहा है. अंजलि के मुताबिक ये ट्रोलिंग भोजपुरी स्टार की PR Team की साजिश लगती है और अगर जल्द नहीं रोकी जाती तो वो Delhi Police में इसकी शिकायत करेंगी… अंजलि ने साफ-साफ कहा कि Bhojpuri Industry में वापसी का कोई इरादा नहीं और यह हर महिला की लड़ाई है.
विवाद ने छेड़ी #MeToo जैसी बहस

यह इंटरव्यू विवाद के चार दिनों के बाद आया जब वीडियो वायरल होने से #MeToo जैसी बहस छिड़ गई… कुछ सोशल मीडिया पर यूजर्स Pawan को ‘घिनौना’ बता रहे हैं तो कुछ ने Anjali को ‘मजे लेने वाली’ बता रहे हैं. इसी बीच पवन की पत्नी ज्योति सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने Pawan पर उपेक्षा का आरोप लगाया है.

 
         
         
        