 
                  Haryanvi Actress Anjali Raghav ने दिल्ली पुलिस में की ट्रोलर्स के खिलाफ शिकायत… पवन सिंह विवाद के बाद 20+ इंस्टा ID की लिस्ट सौंपी. समर्थन में हरियाणवी कलाकार.
Sonipat : लखनऊ में एक Live Performance के दौरान भोजपुरी स्टार Pawan Singh का हरियाणवी एक्ट्रेस Anjali Raghav को अनुचित तरीके से छूने का मामला खूब गर्माता जा रहा है… अंजलि ने आरोप लगाया है कि Pawan Singh ने माफी मांगने के बाद उनके खिलाफ ट्रोलर्स को उकसाया, जिसके चलते उन्हें गंदे मैसेज, मीम्स और फेक वीडियो का सामना करना पड़ रहा है. इसके खिलाफ अंजलि ने Delhi Police के साइबर क्राइम सेल में 20 से ज्यादा Instagram ID की लिस्ट सौंपी है और महिला आयोग में शिकायत दर्ज करने की योजना बनाई है.
कैसे हुई विवाद की शुरुआत?

मामला 29 अगस्त का है जब लखनऊ में ‘सइयां सेवा करे’ गाने के प्रचार कार्यक्रम के दौरान Pawan ने मंच पर Anjali की कमर को बार-बार छुआ. पवन ने कहा कि उनकी कमर पर कुछ लगा हुआ था, लेकिन Anjali की टीम ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं था. इस घटना का Video Viral होने के बाद अंजलि ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “पिछले दो दिनों से मैं बहुत परेशान हूं. लोग पूछ रहे हैं कि मैंने मंच पर कुछ क्यों नहीं कहा, थप्पड़ क्यों नहीं मारा.? कुछ लोग मुझे ही गलत ठहरा रहे हैं, मीम्स में लिख रहे हैं कि मैं हंस रही थी, मजा ले रही थी. क्या पब्लिक में बिना इजाजत छूने से मुझे खुशी होगी.?”
इंडस्ट्री छोड़ने का किया था ऐलान
Anjali Raghav ने उस घटना के बाद ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा, “मैं अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी… एक कलाकार के तौर पर मैंने कुछ नया करने की कोशिश की, लेकिन मैं अपने परिवार और हरियाणवी इंडस्ट्री में खुश हूं”.
माफी के बाद बढ़ी ट्रोलिंग

विवाद बढ़ने पर Pawan Singh ने 31 अगस्त को इंस्टाग्राम स्टोरी पर माफी मांगी… उन्होंने लिखा, “अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव नहीं देख पाया. जब मुझे इस बारे में पता चला, तो बुरा लगा. मेरा कोई गलत इरादा नहीं था, क्योंकि हम कलाकार हैं. फिर भी अगर मेरे व्यवहार से आपको ठेस पहुंची तो मैं माफी मांगता हूं”. अंजलि ने उनकी माफी स्वीकार करते हुए कहा, “पवन सिंह जी ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी. वह मुझसे बड़े और सीनियर कलाकार हैं. मैंने उन्हें माफ कर दिया और इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती”. हालांकि Anjali Raghav का कहना है कि माफी के बाद भी उनके खिलाफ ट्रोलिंग बढ़ गई. उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनके पुराने गाने ‘सॉलिड बॉडी’ (2015) की क्लिप को एडिट कर अश्लील कमेंट्स के साथ वायरल कर रहे हैं और उन्हें ‘पोर्न स्टार’ तक कह रहे हैं.
दिल्ली पुलिस में साइबर शिकायत

Social Media पर लगातार हो रही ट्रोलिंग के बाद Anjali Raghav ने दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम सेल में 20 से ज्यादा इंस्टाग्राम ID की लिस्ट सौंपी है जिनसे उनके खिलाफ गंदे मैसेज, मीम्स और फेक वीडियो शेयर किए जा रहे हैं… Anjali ने बताया…
15-20 वीडियो रोज अपलोड – एक ID से हर डेढ़ घंटे में नई एडिटेड वीडियो अपलोड की जा रही हैं, जिनमें उनका चेहरा किसी और की बॉडी पर चिपकाकर अश्लीलता दिखाई जा रही है.
अश्लील मैसेज और मीम्स – ट्रोलर्स ने उन्हें ‘दोगुला डांसर’ जैसे अपमानजनक नाम दिए, जो बिहार के ग्रामीण इलाकों में अश्लील डांस शो से जुड़ा है. अंजलि ने कहा, “मुझे नहीं पता दोगुला क्या होता है. ये मेरे चरित्र को बदनाम करने की साजिश है”.
संतोष रेनू यादव पर आरोप – बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की पार्टी से जुड़े होने का दावा करने वाले संतोष रेनू यादव पर अंजलि ने उनके परिवार के खिलाफ गलत बयानबाजी का आरोप लगाया. वे उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करेंगी.
भोजपुरी मॉडल्स का तंज

Anjali Raghav ने बताया कि भोजपुरी इंडस्ट्री की शालिनी और चांदनी जैसी कुछ मॉडल्स उनके शॉर्ट्स पहनने की वीडियो शेयर कर तंज कस रही हैं और कह रही हैं, “रील्स में शॉर्ट्स पहनती हो और अब सती-सावित्री बन रही हो”. जवाब में Anjali ने कहा, “शॉर्ट्स पहनने का मतलब ये नहीं कि मैंने छूने की इजाजत दी है. भोजपुरी मॉडल्स के कपड़े मुझसे भी छोटे होते हैं तो क्या उन्होंने सबको छूने की खुली छूट दे रखी है?”
हरियाणवी इंडस्ट्री का समर्थन
विवाद को बढ़ता देख Haryanvi Industry के कई कलाकार Anjali Raghav के समर्थन में उतर आए हैं जिनमें अजय हुड्डा, मन्नू धवन, दिलेर, कहर खरकिया, खुशी बालियान, श्वेता चौहान, वीरू कटारिया और थारा भाई जोगिंदर शामिल हैं. हालांकि समर्थन करने वाले इन कलाकारों को भी Trolling का शिकार होना पड़ा रहा है.
पवन सिंह की पत्नी का समर्थन

Pawan Singh की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने एक इंटरव्यू में Anjali Raghav का समर्थन करते हुए कहा, “पवन जी को मंच पर इस तरह से किसी लड़की की कमर छूने से पहले सोचना चाहिए था. वह कहते हैं कि ये कलाकारों के लिए सामान्य है, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि लड़की के पिता और भाई ने भी यह वीडियो देखा होगा”. Anjali ने ज्योति का धन्यवाद करते हुए कहा, “वह एक महिला हैं और मेरी परेशानी को समझती हैं”.
महिला आयोग लेगी एक्शन?

Anjali Raghav ने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करने के साथ-साथ महिला आयोग को पत्र लिखने और थाने में FIR दर्ज करने की तैयारी कर ली है… ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने भी इस मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजा है जिसमें Pawan Singh के व्यवहार को महिलाओं के प्रति असम्मानजनक बताया गया है. ये विवाद न केवल सहमति और सम्मान के मुद्दों को उजागर करता है बल्कि Social Media पर महिलाओं के खिलाफ Trolling और चरित्र हनन की गंभीर समस्या को भी सामने लाता है, जिसका जल्द से जल्द समाधान निकलना बेहद ज़रूरी है.

 
         
         
        