 
                  Pawan Singh ने अंजलि राघव से माफी मांगी… पोस्ट कर लिखा- ‘गलत इरादे से नहीं छुई कमर‘, अंजलि ने किया माफ. कहा- ‘बात आगे नहीं बढ़ाना चाहती’.
Lucknow : ‘सॉलिड बॉडी’, ‘हाय नी मेरी मोटो’ और ’36 फोन’ जैसे हिट गीतों से मशहूर हुईं Haryanvi Singer Dancer Anjali Raghav एक बार फिर सुर्खियों में हैं… लेकिन इसे सुर्खियां कहेंगे या विवाद, जो भी है सीधे Bhojpuri Superstar Pawan Singh से जुड़ा है. आरोप है कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हाल ही में हुए एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान Pawan Singh ने Anjali की कमर को बिना अनुमति के छुआ.
वीडियो वायरल, हुआ हंगामा

वीडियो वायरल होने के बाद Pawan Singh की Social Media Trolling होने लगी… Fans भोजपुरी स्टार पर जमकर भड़ास निकाल रहे थे और Anjali Raghav से सवाल कर रहे थे. ऐसे में Anjali ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर कर अपनी असहजता जाहिर की और भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया… विवाद को बढ़ता देख Pawan Singh ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और Anjali ने उन्हें माफ भी कर दिया, जो कि बड़ी बात है.
भोजपुरी स्टार ने मांगी माफी

देशभर से सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग के बाद Pawan Singh ने 30 अगस्त को इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिंदी में माफी मांगी… उन्होंने लिखा, “अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल की वजह से मैं आपका LIVE नहीं देख पाया. मुझे जब इस बात की जानकारी हुई तो बुरा लगा. मेरा आपके प्रति कोई गलत इंटेंशन नहीं था क्योंकि हम लोग कलाकार हैं. इसके बावजूद अगर मेरे व्यवहार से आपको तकलीफ हुई हो तो मैं माफी मांगता हूं”. Pawan ने ये साफ कर दिया कि उनका इरादा गलत नहीं था, लेकिन अगर Anjali Raghav को असहज महसूस हुआ तो वे क्षमा मांगते हैं.
माफी पर अंजलि राघव का जवाब

Haryanvi Dancer Anjali Raghavने भी बड़ा दिल दिखाते हुए पवन की माफी के स्टेटस को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है… वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं. मैंने उन्हें माफ कर दिया है. मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती. जय श्री राम”…
इंडस्ट्री छोड़ने का किया था ऐलान

आपको बता दें लखनऊ में हुए उस ईवेंट और कथित छेड़खानी के बाद Anjali Raghav ने अपने Insta पर वीडियो पोस्ट करके कहा था कि, “मैं किसी भी लड़की को बिना परमिशन के टच करने का समर्थन नहीं करती… अगर यह हरियाणा में होता तो पब्लिक खुद जवाब दे देती. लेकिन लखनऊ में उनके फैंस के सामने क्या करती? अब मुझे एहसास हो गया कि भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी”. Anjali ने कहा था कि वो अपने हरियाणवी काम से खुश हैं और नई चीजें ट्राई करने का मन था, लेकिन इस घटना ने सब बदल दिया.

 
         
         
        