 
                  ‘कुत्ते भौं-भौं करते हैं, कुत्तों को क्या जवाब देना.?’ ट्रोलिंग से परेशान अंजलि को अनिरुद्धाचार्य ने दी ये नसीहत. प्रेमानंद भी ट्रोलर्स से परेशान, बोले ‘ये मुझे भी नहीं छोड़ते’.
Mathura : Bhojpuri Superstar Pawan Singh और Haryanvi Actress Anjali Raghav के बीच कमर छूने वाला विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है… जहां इस विवाद में बेवजह ट्रोलिंग किए जाने पर एक्ट्रेस की ओर से Delhi Police को लिखित में 20 Insta ID की शिकायत दी गई थी तो वहीं अब इस मामले में अब धर्म गुरुओं की भी Entry हो चुकी है.
‘हाथी चला बाजार, कुत्ते भौंके हजार‘

हाल ही में हरियाणवी डांसर Anjali Raghav उत्तर प्रदेश के वृंदावन में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम पहुंचीं थीं… दरअसल विवादित वीडियो वायरल होने के बाद Anjali को सोशल मीडिया पर भारी Trolling का सामना करना पड़ रहा है और लोग मीम्स बनाकर लगातार उन्हें निशाना बना रहे हैं. इस पर Anjali ने Aniruddhacharya से पूछा कि ट्रोलर्स और अभद्र टिप्पणियों का सामना कैसे करें? तो अनिरुद्धाचार्य ने ‘हाथी चला बाजार, कुत्ते भौंके हजार’ वाली कहावत सुनाकर उन्हें इग्नोर करने की सलाह दी… Aniruddhacharya ने खुद इस बातचीत का पूरा वीडियो Facebook पर शेयर किया है. अंजलि ने बताया कि वे Premanand Maharaj के पास भी गई थीं जहां उन्होंने ट्रोलिंग पर सवाल किया… तो प्रेमानंद महाराज ने कहा, “लोग हमें ही नहीं छोड़ते”. इस घटना ने भोजपुरी इंडस्ट्री में सहमति और महिला सुरक्षा पर बहस छेड़ दी है.
अनिरुद्धाचार्य से बातचीत के अंश

विवाद को ना थमते देख कुछ दिन पहले Anjali Raghav गौरी गोपाल आश्रम पहुंचीं और Aniruddhacharya से अपनी परेशानी बताई और कहा “गुरुजी मैं कलाकार हूं, हरियाणवी एक्ट्रेस. 15 साल की उम्र से काम कर रही हूं… फिल्मों में भी काम किया, लेकिन पहचान हरियाणवी गानों से मिली. मेरे गाने मिलियन व्यूज में हैं. कई चाहने वाले हैं, लेकिन जलने वाले मीम्स बनवाते हैं, कुछ भी लिखकर डाल देते हैं… मैं क्या जवाब दूं, या इग्नोर करूं?”
Aniruddhacharya – “एक कहावत याद रखो… हाथी चला बाजार, कुत्ते भौंके हजार. हाथी अपनी मस्ती से चलता है, कुत्ते भौं-भौं करते हैं. कुत्तों को जवाब देने की जरूरत नहीं. लड़ाई-झगड़े में मत उलझो… अच्छे काम करो और आगे बढ़ते रहो”.
Anjali Raghav – “देखकर शांत हो जाती हूं, लेकिन दिल में बेचैनी होती है”…
Aniruddhacharya – “परेशान न हो… लोग माता सीता को भी नहीं छोड़ते. लोग खाए बिना रह सकते हैं, लेकिन बोले बिना नहीं. उनका काम आलोचना है, आपका अच्छे काम करना है”.
इसके बाद Anjali ने बताया कि वे रामलीला में सीता का रोल निभाती रही हैं वो भी बिना पैसे के… तो Aniruddhacharya ने सीता का डायलॉग सुनाने को कहा… अंजलि ने हनुमान जी को समर्पित लाइनें सुनाईं – “हे हनुमान, दी शक्ति तुझे, दी बुद्धि तुझे… तू रहे अजर अमर बेटा”. ये लाइन सुनने के बाद अनिरुद्धाचार्य ने भी अंजलि की सराहना की…
प्रेमानंद महाराज से भी मुलाकात

11 सितंबर को Anjali Raghav बांके बिहारी दर्शन के लिए वृंदावन गईं… Premanand Maharaj के दरबार में अंजलि ने ट्रोलिंग को लेकर सवाल पूछा तो महाराज बोले, “लोग हमें ही नहीं छोड़ते… हमने किसी का बुरा नहीं किया, लेकिन हमारे वीडियो काट-जोड़कर गलत तरीके से पेश करते हैं”. महाराज की बात सुन कर Anjali भी समझ गईं कि ट्रोलर्स का कुछ नहीं किया जा सकता… जब वे लोग Premanand Maharaj जी जैसे धर्म गुरुओं को भी नहीं बख्शते तो फिर एक एक्टर का क्या सम्मान करेंगे.
पवन सिंह विवाद की शुरुआत

लखनऊ में गाने ‘सइयां सेवा करे’ के प्रमोशन इवेंट के दौरान Pawan Singh ने Anjali की कमर को बार-बार छुआ और कहा कि “कुछ चिपक गया है”… अंजलि ने असहजता जताई लेकिन स्टेज पर वो चुप रहीं. वीडियो वायरल होने पर विवाद खड़ा हुआ तो Anjali Raghav ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा कि उन्हें बिना सहमति छुआ गया. इसी के साथ उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया. विवाद को बढ़ता देख Pawan Singh ने माफी मांगी और अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरा कोई गलत इरादा नहीं था, लेकिन अगर आप आहत हुईं तो क्षमा चाहता हूं”… Anjali ने जवाब दिया, “वे सीनियर आर्टिस्ट हैं, मैंने माफ कर दिया”. लेकिन फिर भी ट्रोलिंग का सिलसिला कम होने की बजाए बढ़ता चला गया…
भोजपुरी इंडस्ट्री से तौबा-तौबा

बहरहाल अब तो ऐसा लगता है कि हरियाणवी स्टार Anjali Raghav ने भोजपुरी इंडस्ट्री से तौबा-तौबा कर ली है… तभी तो उन्होने अभी तक भोजपुरी इंडस्ट्री में काम ना करने का अपना फैसला बरकरार रखा है. साथ ही Anjali का कहना है कि अब हरियाणवी गानों पर ही फोकस करेंगी जहां से उन्हे अपमान नहीं, बल्कि असली पहचान मिली है.

 
         
         
        