Anjali Raghav का सपना पर तीखा हमला… बोलीं- ‘मेरे गानों पर डांस कर फेमस हुई, इंडस्ट्री में सबसे जलती है. पवन को ‘बदतमीज‘ बताया, प्रांजल दहिया बायकॉट का खुलासा
Chandigarh : Haryanvi Film & Music Industry की दो हसीनाओं में इन दिनों भयंकर टकराव देखने को मिल रहा है… और ये टकराव किसी और के बीच नहीं बल्कि हरियाणा की देसी क्वीन Sapna Chaudhary और फेमस एक्टर डांसर Anjali Raghav के बीच हो रहा है. जो बहुत जल्द काफी आक्रामक रूप ले चुका है.
इंटरव्यू में अंजलि ने निकाली भड़ास

एक बड़े अखबार को दिए इंटरव्यू में Anjali Raghav ने सपना पर काफी तीखे हमले बोले, और कहा “वो मेरे गानों पर डांस कर हिट हुई है और आज मुझे नसीहत दे रही है. सपना इंडस्ट्री में किसी को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहती”. अंजलि का ये बयान Sapna Chaudhary के पॉडकास्ट के बाद आया है जिसमें उन्होने पवन सिंह-अंजलि विवाद को “बेतुका” करार दिया है. Anjali ने अपने इंटरव्यू Pawan Singh को बदतमीज इंसान बताया और Pranjal Dahiya के बायकॉट का षड्यंत्र भी उजागर किया है…
विवाद पर क्या बोली थीं सपना?

Sapna Chaudhary ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा था कि, “अंजलि को मंच पर तुरंत विरोध करना चाहिए था… बाद में विवाद खड़ा करना गलत है. फैंस ज्यादा होने से चुप रही, लेकिन विरोध बाद में क्यों?” वहीं सपना ने Pawan Singh के साथ अनुभव अच्छा बताते हुए कहा, “मैंने पवन के साथ गाना किया, 2-3 लाइनें हटाने को कहा तो उन्होंने तुरंत बदल दीं और हमने दोबारा रिकॉर्डिंग की”… इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री पर सपना ने कहा था कि “लड़कियां असुरक्षित महसूस करतीं हैं”.
अंजलि का पलटवार – सिलसिलेवार

- मेरे गानों पर फेमस – “सारा रोला पतली कमर का है और Solid Body पर डांस से सपना को पहचान मिली है. पहले वो स्टेज डांसर थीं, गाने नहीं करतीं. मेरे गानों पर नाच कर वो हिट हुई”.
- हरियाणवी होकर सपोर्ट न करना – “आम्रपाली और निरहुआ जैसे भोजपुरी कलाकार Pawan की हरकत को गलत बता रहे हैं और Sapna हरियाणवी होकर भी मेरा पक्ष नहीं ले रही”.
- पवन सिंह बदतमीज इंसान – “पवन अपनी पत्नी को छोड़ बाहर की लड़कियों के साथ मुंह मारता फिरता है. Sapna के साथ अच्छा अनुभव होगा ही, वह बदतमीज इंसान है”.
- प्रांजल दहिया बायकॉट – “प्रांजल लगातार प्रसिद्धि पा रही थीं, ऐसे में Sapna ने मीटिंग बुलाकर उसके बायकॉट का षड्यंत्र रचा… कहा, ‘Pranjal में एटीट्यूड है, हरियाणा में काम न करने दें”.
- सपना की शुरुआती डांस – “अपने शुरुआती डांस को बच्चों को न दिखाने की Sapna बात करतीं हैं… लेकिन वे ही ऊंचे सूट पहनकर उल्टा डांस सिखाती थीं. आज लड़कियों को थप्पड़ मारने की धमकी देती है जो गलत है”.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन

इसके अलावा Anjali के फैंस ने भी Sapna के पॉडकास्ट पर कमेंट्स करते हुए कई सवाल खड़े किए और पूछा कि, “हरियाणवी होकर अंजलि का पक्ष नहीं ले रहीं?” इसके बाद Anjali ने स्टोरी लगाई, “जिनके घर शीशे के होते हैं उन्हे दूसरों पर पत्थर नहीं उछालने चाहिए”. तो दोस्तों इस तरह से ये विवाद अब शोलों का रूप ले चुका है जिसमें दोनों तरफ Haryanvi Dancers आग उगलने में लगी हैं… आगे चलकर ये विवाद क्या रूप लेगा ये तो भगवान ही जाने, लेकिन इतना तो तय है कि अगर ये बखेड़ा जल्द शांत न हुआ तो इससे Haryanvi Industry को काफी नुकसान हो सकता है.
