 
                  सैनी सरकार के मंत्री Anil Vij के पोस्ट पर बवाल… लिखा- “अंबाला में समानांतर BJP चला रहे लोग, पार्टी का नुकसान“. कमेंट्स की आई बाढ़… यूजर बोले- “इनेलो जॉइन कर लो“
Ambala : हरियाणा की सैनी सरकार में मंत्री Anil Vij ने 12 सितंबर को X पर एक पोस्ट किया और हंगमा मच गया… हंगामा इसलिए क्योंकि विज ने इस बार पोस्ट करके Congress या Rahul Gandhi पर नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है. Anil Vij ने इस बार अपनी ही पार्टी BJP पर सवाल उठाए हैं.
अनिल विज ने पोस्ट पर लिखा…

“अंबाला छावनी में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं, जिनको ऊपर वालों का आशीर्वाद भी प्राप्त है. कमेंट बॉक्स में लिखें कि हम क्या करें.? पार्टी का बहुत नुकसान हो रहा है.” ये पोस्ट हरियाणा BJP की अंदरूनी कलह को उजागर करती है, खासकर अंबाला छावनी क्षेत्र में.
विज की पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़

बीजेपी नेता Anil Vij हमेशा से ही अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं… लेकिन इस बार उन्होने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े किए जिससे जनता भी हैरान परेशान है. ऐसे में Vij की पोस्ट पर कमेंट करने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई… एक यूजर ‘डॉ विशेष’ ने तंज कसते हुए लिखा कहा, “आप इनेलो जॉइन कर लो… आज कल सारा रिजेक्टेड सामान वहीं इकट्ठा कर रहे हैं”. ये कमेंट INLD पर कटाक्ष लगती है, जो हाल ही में BJP से नाराज नेताओं का अड्डा बन रही है.
अनिल विज की पोस्ट के ‘मायने’

हरियाणा सरकार में श्रम मंत्री Anil Vij ने ये पोस्ट अंबाला छावनी में BJP के आंतरिक विवादों को लेकर साझा की है… हरियाणा में पार्टी के सबसे सीनियर नेताओं में से एक Vij के इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. पोस्ट के मुताबिक कुछ लोग पार्टी को कमजोर कर रहे हैं और ऊपर के नेताओं का समर्थन मिलने से पार्टी को नुकसान हो रहा है. ये पोस्ट BJP के स्थानीय स्तर पर कलह को दर्शाती है. ऐसे में पार्टी का एक धड़ा Vij का समर्थन कर रहा है तो वहीं दूसरा धड़ा Vij की आलोचना कर रहा है. इस बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके बता सकते हैं.

 
         
         
        