 
                  हरियाणा के मंत्री अनिल विज का राहुल गांधी पर तीखा तंज… ‘वोट चोरी का आरोप लगाने वाले खुद गांधी कैसे बने? कांग्रेस की सोच देश विरोधी, RSS समाज सेवा करती है’.
Ambala : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री Anil Vij ने शनिवार को अंबाला कैंट में कांग्रेस नेता Rahul Gandhi पर जोरदार हमला बोला… चुनाव आयोग पर Rahul के वोट चोरी के जैसे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए Anil Vij ने तंज कसा कि Rahul Gandhi फिरोज गैंडी के पोते हैं, तो ‘गांधी’ कैसे बन गए? विज ने कांग्रेस को देश विरोधी सोच वाला बताया और RSS की तारीफ करते हुए कहा कि ये दुनिया की सबसे बड़ी स्वयंसेवक संस्था है, जो राष्ट्रभक्ति जगाती है.
विज के राहुल से तीखे सवाल

अंबाला में मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा सरकार में मंत्री Anil Vij ने Rahul के वोट चोरी वाले आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “जिन्होंने अपनी राजनीति चमकाने के लिए जाति बदलकर गैंडी से गांधी बना लिया, वे आज दूसरों पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. इतिहास के हिसाब से राहुल फिरोज गैंडी के पोते हैं तो उनका नाम राहुल गैंडी होना चाहिए. उसी तरह इंदिरा गांधी का नाम भी इंदिरा गैंडी होना चाहिए… किताबों में इनकी जाति गैंडी लिखी हुई है तो फिर यह गांधी कब से बन गए?”
राहुल को झूठ बोलने की आदत- विज

विज ने Rahul को ‘झूठ बोलने की आदत’ वाला बताया और कहा कि कांग्रेस संवैधानिक संस्थाओं जैसे ED, CBI, Judiciary और Election Commission के खिलाफ ‘जिहाद’ चला रही है… उन्होंने कांग्रेस के DNA को तानाशाही वाला करार दिया जो 1975 की इमरजेंसी की तरह ही लोकतंत्र के स्तंभों को तोड़ना चाहती है.
अजय राय को भी दिया जवाब
Anil Vij ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष Ajay Rai के RSS को ‘विदुरों की सेना’ कहने वाले बयान पर भी पलटवार किया… उन्होंने कहा, “RSS दुनिया की सबसे बड़ी स्वयंसेवक संस्था है, जिसकी 48 शाखाएं हैं. यह समाज सेवा करती है और सनातन संस्कृति को बचाने व राष्ट्रभक्ति जगाने का काम करती है”. उन्होंने Congress पर पिछले 60 वर्षों में देश की संस्कृति को कुचलने का आरोप लगाया, जबकि BJP के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण और अनुच्छेद 370 हटाने जैसे फैसले करोड़ों भारतीयों की आस्था को मजबूत करने वाले हैं.
राहुल को लेकर क्यों हो रही बयानबाज़ी?

Rahul Gandhi ने हाल ही में बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगा और कहा कि उनके पास ‘एटम बम’ जैसे सबूत हैं जो चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को उजागर करेंगे और साबित करेंगे कि वोट चोरी हो रही है. इसके अलावा दरभंगा में यात्रा के दौरान Rahul-Tejaswi के सामने भरे मंच से PM Modi और उनकी मां के लिए अपशब्द कहे गए थे, जिसके बाद से लगातार बीजेपी की ओर से भी Rahul के ऊपर पलटवार किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के जरिए तमाम विपक्षी दल Rahul Gandhi के नेतृत्व में अपना शक्ति प्रदर्शन करने में जुटे हैं जिसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई बड़े विपक्षी दलों के नेता शामिल हैं.

 
         
         
        