 
                  महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान देने वाले अनिरुद्धाचार्य पर भड़के हरियाणा के मंत्री. बोले- “कोई भी कथावाचक बन सकता है, संतों का ज्ञान सुनें”.
Ambala : हाल ही में वृंदावन के गौरी गोपाल आश्रम के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य नें महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसपर बवाल है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. महिलाओ के ऊपर उनके विवादित बयान की हर ओर कड़ी निंदा हो रही है. ऐसे में अपने धांसू बयान और फायरब्रांड अंदाज़ के लिए मशहूर हरियाणा के परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज भी महिलाओं के आत्मसम्मान की लड़ाई में कूद पड़े हैं और उनका अपमान करने वाले कथावाचक को ज्ञान का पाठ पड़ा रहे हैं.
ऐसे कथावाचकों को करें नजरअंदाज़

सोमवार को अंबाला में मीडिया से बातचीत करते हुए विज ने कहा, “कथावाचक और संत में बहुत फर्क होता है… कोई भी चार किताबें पढ़कर कथावाचक बन सकता है, लेकिन संत वही है जिसने तपस्या, त्याग और आध्यात्मिक ज्ञान के जरिए ईश्वर से तार जोड़ा हो. लोगों को कथावाचकों पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि संतों का ज्ञान सुनना चाहिए, क्योंकि केवल संत ही परम सत्य बताते हैं”. इसके बाद विज ने अनिरुद्धाचार्य के हालिया बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह के विवादित बयान समाज और संस्कृति को दूषित करते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे कथावाचकों की बातों को नजरअंदाज करें.
अनिरुद्धाचार्य नें क्या दिया था बयान

Aniruddhacharya के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिनमें उनके बयानों ने विवाद को जन्म दिया…
पहला वीडियो – एक कथा के दौरान एक भक्त ने शादी और तलाक के डर के बारे में सवाल किया तो जवाब में अनिरुद्धाचार्य ने कहा, “14 साल की लड़की को दुल्हन बनाकर लाओ, वो बच्ची होगी और परिवार में घुल-मिल जाएगी. लेकिन आजकल 25 साल की लड़कियां लाते हैं जो 4-5 जगह मुंह मार चुकी होती हैं. उनकी जवानी कहीं न कहीं फिसल जाती है”. इस बयान को महिलाओं के प्रति अपमानजनक माना गया जिसके बाद उनका विरोध शुरू हुआ.
दूसरा वीडियो – एक अन्य कथा में अनिरुद्धाचार्य ने Live-In Relation वालों पर टिप्पणी की और कहा, “पहले लोग पति-पत्नी के साथ Live-In में रहते थे, लेकिन आजकल लोग 10 लड़के या लड़कियों के साथ लिव-इन में रहते हैं. जो 10 जगह मुंह मार चुका है, वह एक के साथ कैसे बंधेगा?”.
अनिरुद्धाचार्य की सफाई और माफी

विवाद को बढ़ता देख अनिरुद्धाचार्य ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी और कहा, “राधे-राधे, जय गौरी गोपाल… कुछ बहनों को मेरे बयान से दुख पहुंचा, क्योंकि उन्होंने मेरी आधी बात सुनी. मैंने कहा था कि कुछ लड़कियां Live-In में रहकर 4 जगह मुंह मारकर आती हैं. मेरा कहना था कि लड़का हो या लड़की, दोनों को चरित्रवान होना चाहिए. अगर मेरी बात से किसी का दिल दुखा, तो मैं क्षमा मांगता हूं”. उन्होंने ये भी दावा किया कि उनके वीडियो को गलत तरीके से संपादित कर गलत नेरेटिव बनाया गया.
अनिरुद्धाचार्य का बयान हानिकारक-विज
Anil Vij ने अनिरुद्धाचार्य के बयानों को समाज के लिए हानिकारक बताया और स्पष्ट किया कि ऐसे कथावाचकों की बातों से समाज को नुकसान पहुंचता है… उन्होंने कहा, “ये लोग चार किताबें पढ़कर कथावाचक बन जाते हैं, लेकिन संत बनने के लिए तपस्या और आध्यात्मिक ज्ञान चाहिए”. खैर अब देखने वाली बात ये होगी कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का या सुलगता बयान कब जाकर ठंडा होगा और महिलाओं के बारे में होने वाली इस तरह की अभद्र और अश्लील बातों पर विराम लगेगा.

 
         
         
        