शहर को चमकाएंगे और World Class City बनाएंगे! Anil Vij का ये सपना होगा पूरा?
Ambala : सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर चलने वाली BJP का हर मंत्री अपने-अपने इलाके को चमकाने और उसके विकास कार्यों में लगा हुआ है. इसी क्रम में हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री Anil Vij ने भी अपने संसदीय क्षेत्र Ambala Cant की सूरत बदलने की ठान ली है और इलाके को हरियाणा का सबसे बेहतरीन शहर बनाने के लिए अपने पार्षदों को दिशा निर्देश दिए हैं. पार्षदों को दिए 5 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत सबको अपने-अपने वार्डों में बिजली, पानी, नाली, सड़क और सफाई पर अच्छे से काम करना होगा. जिससे अंबाला कैंट इलाके को विदेशों की तर्ज पर एक बेहतरीन शहर बनाया जा सके.
Ambala Cant को नंबर-1 बनाना मेरा लक्ष्य- विज
आपको बता दें परिवार मिलन कार्यक्रम के तहत अनिल विज Ambala Cant के कई वार्डों में कार्यकर्ताओं से मिले और आम जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ये ऐलान किया कि “अंबाला कैंट को हरियाणा का सबसे बेहतरीन शहर बनाना मेरा सपना है जिसे मैं हर हाल में पूरा करके ही रहूंगा. इस काम में अब मैं अकेला नहीं हूं बल्कि मेरे साथ देने के लिए अंबाला कैंट के सभी पार्षद हैं”. विज ने आगे कहा कि मैं अपने पार्षदों को 5 सूत्रीय कार्यक्रम देने आया हूं और जिसके तहत हर पार्षद को अपने वार्ड में जाकर घूम-घूम कर खुद ये देखना होगा कि वार्ड की समस्या क्या है और कौन से कामों को करवाना है. जैसे की स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है या नालियों में पानी भरा है. से सभी काम ठीक करवाना वार्ड के पार्षद की जिम्मेदारी होगी. साथ ही हर पार्षद को अपने कामों की समीक्षा करनी होगी कि हर घर में साफ पानी जा रहा है या नहीं… सारे वार्डों में मेरे पार्षद खुद जाकर देखेंगे और वहां के लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे. अगर कोई तार लटक रही है या खंबा गिरने वाला है तो कर्मचारियों को बुलाकर उसे ठीक करवाएंगे. इसके आगे मंत्री Anil Vij ने सख्ती से एक और बात कही… और वो ये कि मैं किसी भी वार्ड की एक भी गली को गंदा नहीं देखना चाहता. इस संबंध में हर पार्षद से कुछ कर्मचारी मिलें, ऐसा इंतज़ाम मैं करने जा रहा हूं. इसके अलावा हर कर्मचारी को अपने काम के बाद वार्ड के पार्षद से हस्ताक्षर भी करवाने पड़ेंगे. हर गली में सफाई और कूड़ा उठाने वालों को भी पार्षद से साइन लेने होंगे और जो कर्मचारी ऐसा नहीं करेगा उसकी सैलेरी काटी जाएगी.
देखा जाए तो मंत्री जी की पहल तो काफी अच्छी है लेकिन इस पर कितनी गंभीरता से काम किया जाता है ये आने वाला वक्त ही बताएगा. साथ ही विज का अंबाला कैंट क्या वाकई हरियाणा का सबसे बेहतरीन शहर बन सकता है इस पर समस्त हरियाणावासियों की नज़र बनी रहेगी.
More Stories
Weather Alert: सावधान! इन राज्यों में मौसम का बिगड़ सकता है मिजाज…ORANGE ALERT जारी।
Pahalgam का बदला हम लेंगे… Lawrence Bishnoi की धमकी पाकिस्तान पर दिखा असर, तिलमिलाया ‘Pakistani Don’
BREAKING NEWS:श्रीलंकाई समुद्री लुटेरों का हमला,तमिलनाडु के 17 मछुआरे घायल