बिहार रैली में बोले Amit Shah ने लालू-राबड़ी शासन पर साधा निशाना
Amit Shah News
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)ने शनिवार को बिहार के मुंगेर और खगड़िया में आयोजित जनसभाओं में विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए (NDA) “पांच पांडवों की तरह एकजुट होकर” चुनाव मैदान में उतर रहा है, जबकि विपक्षी महागठबंधन टिकट बंटवारे में ही उलझा हुआ है।
🔹Amit Shah का लालू-राबड़ी शासन पर हमला
मुंगेर में आयोजित रैली के दौरान अमित शाह ने कहा कि 1990 के दशक में लालू-राबड़ी सरकार के दौरान बिहार में हत्या, फिरौती, अपहरण और नरसंहार आम बात थी।
उन्होंने कहा,
“लालू-राबड़ी ने बिहार को तहस-नहस कर दिया था। वो दौर जंगलराज का दौर था। 2005 में जनता ने उन्हें सत्ता से विदा कर विकास की राह चुनी।”
शाह ने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से बिहार पिछले दो दशकों में लगातार विकास के रास्ते पर बढ़ा है। उन्होंने जनता को चेताया कि अगर लालू-राबड़ी शासन लौटता है, तो फिर से “जंगलराज” लौट आएगा।
🔹 “NDA के पांच पांडव एकजुट”
अमित शाह ने कहा कि इस बार NDA के पांच दल पांडवों की तरह एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा,
“उनके पास न नेता है, न नीयत है, न नेतृत्व। NDA की नीतियां स्पष्ट हैं — हर घर में पानी, बच्चों को शिक्षा, किसानों के लिए सिंचाई और समय पर दवा।”
उन्होंने लोगों से अपील की कि 6 तारीख को मतदान के दौरान “कमल” और “तीर” दोनों पर बटन दबाकर NDA को दो-तिहाई बहुमत दिलाएं।
🔹 खगड़िया रैली में उठाया घुसपैठ का मुद्दा
खगड़िया में अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा और घुसपैठ के मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि
“मोदी जी ने भारत को सुरक्षित बनाया है। पहले पाकिस्तान रोज हमले करता था, लेकिन अब उसकी हिम्मत नहीं होती।”

शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी घुसपैठियों की रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि NDA की सरकार आने पर बिहार से हर एक घुसपैठिए को हटाया जाएगा। उन्होंने जनता से सवाल किया —
“क्या घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने चाहिए या नहीं?”
🔹 “मोदी सरकार ने बदली देश की रफ्तार”
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की 11वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है, और 2027 तक तीसरे स्थान पर पहुंचने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि NDA सरकार का लक्ष्य “सुरक्षित भारत, विकसित बिहार” है, और इसके लिए जनता को एकजुट होकर मतदान करना चाहिए।
अमित शाह की इन रैलियों ने बिहार के चुनावी माहौल में नई गर्मी ला दी है। जहां उन्होंने विकास, सुरक्षा और एकता को NDA की पहचान बताया, वहीं विपक्ष पर जंगलराज और वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जनता किस पर भरोसा जताती है — NDA के “पांडवों” पर या विपक्ष के महागठबंधन पर।

https://shorturl.fm/Ew911