 
                  American Girls Hotel Video. स्विमिंग पूल के पास धूप सेक रही अमेरिकी लड़कियों के बनाए वीडियो. गुरुग्राम के Five Star Hotel की घटना. पुलिस ने शुरू की जांच
Gurugram : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम से देश को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है जहां कुछ लोगों ने एक फाइव स्टार होटल में सनबाथ ले रही अमेरिकी युवतियों के चुपके से वीडियो बनाए की गंदी हरकत को अंजाम दिया है. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब खुद American Girls ने अपने Instagram Account पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में दिख रहा है कि स्विमिंग पूल के पास धूप सेंक रही युवतियों की एक व्यक्ति होटल की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के एक कमरे से रिकॉर्डिंग कर रहा था.
वीडियो में American Girls ने क्या कहा?

18 सेकेंड के इस वीडियो में युवतियां तौलिया लपेटकर स्विमिंग पूल के पास बैठी हुई हैं… तभी उन्हें पता चलता है कि होटल के एक कमरे से एक व्यक्ति पर्दे हटाकर उनकी वीडियो बना रहा है. वीडियो में एक युवती कहती है, “कोई हमारी वीडियो बना रहा है और वे इसे छिपा भी नहीं रहे”. इसके जवाब में युवतियों ने उस व्यक्ति को भी रिकॉर्ड कर लिया जिसमें वह पर्दे हटाकर फोन से उनकी रिकॉर्डिंग करता दिख रहा है. इसके बाद युवतियां अंदर जाने के लिए तैयार हो जाती हैं. Instagram Post में युवतियों ने लिखा, “अब हमें कोई नया शौक ढूंढना होगा… अगर आप एक महिला हैं और भारत आने की योजना बना रही हैं तो बिना पुरुष बॉडीगार्ड के न आएं. चाहे आप पूरी तरह ढके हों या सनबाथ कर रही हों, भारत में इस तरह का व्यवहार आम है”. आपको बता दें ये वीडियो अब तक 8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
भारत से वापस लौटे पर्यटक

American Girls के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि ये ग्रुप जिसमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं ये लोग 4 दिन पहले भारत से लौट चुके हैं. उन्होंने हाल ही में नेपाल यात्रा की तस्वीरें भी साझा की हैं. वीडियो में वे एक व्यक्ति को “डैडी” कहकर संबोधित करती हैं और उसे बताती हैं कि कोई उनकी वीडियो बना रहा है.
पुलिस ने क्या लिया एक्शन?
गुरुग्राम के DLF सेक्टर 29 थाने के इंचार्ज रवि कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस के पास कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है… हालांकि Video Viral होने के बाद Haryana Police ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा, “न तो पर्यटकों ने और न ही होटल प्रबंधन ने कोई शिकायत दर्ज की है. अब क्योंकि पर्यटक अपने देश वापस लौट चुके हैं, इसलिए भविष्य में शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी”.

 
         
         
        