 
                  16 सितंबर को रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना-चांदी की कीमतें… सोना ₹1.11 लाख, चांदी ₹1.29 लाख के पार. इस साल सोना ₹34,378 तो चांदी ₹37,000 महंगी
New Delhi : 16 सितंबर को सोना और चांदी की कीमतें All Time Hige पर पहुंच गईं हैं… इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट Gold Price ₹1029 बढ़कर ₹1,10,540 प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि Silver ₹1198 बढ़कर ₹1,28,989 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
बड़े शहरों में सोने-चांदी की कीमतें

- जयपुर – 24 कैरेट सोना: ₹1,12,080 | 22 कैरेट सोना: ₹1,02,750
- मुंबई – 24 कैरेट सोना: ₹1,11,930 | 22 कैरेट सोना: ₹1,02,600
- कोलकाता – 24 कैरेट सोना: ₹1,11,930 | 22 कैरेट सोना: ₹1,02,600
- चेन्नई – 24 कैरेट सोना: ₹1,12,150 | 22 कैरेट सोना: ₹1,02,800
- भोपाल – 24 कैरेट सोना: ₹1,11,980 | 22 कैरेट सोना: ₹1,02,650
इस साल कीमतों में भारी उछाल
- सोना – 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना ₹76,162 प्रति 10 ग्राम था, जो अब ₹1,10,540 हो गया है, यानी ₹34,378 (44%) की वृद्धि.
- चांदी – 31 दिसंबर 2024 को चांदी ₹86,017 प्रति किलो थी, जो अब ₹1,28,989 हो गई है. यानी ₹42,972 (45%) की वृद्धि.
कीमतों में तेजी की वजह

वैश्विक अनिश्चितता – अमेरिका के टैरिफ और व्यापार युद्ध की आशंका से निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं.
केंद्रीय बैंकों की खरीद – चीन और रूस जैसे देशों में बड़ी मात्रा में सोना खरीदने से मांग बढ़ी है.
युद्ध और भू-राजनीतिक तनाव – रूस-यूक्रेन युद्ध और अन्य तनावों के कारण निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं.
महंगाई और कम ब्याज दरें – मुद्रास्फीति का डर और फेडरल रिजर्व की कम ब्याज दरों ने सोने को आकर्षक बनाया है.
रुपए में कमजोरी – डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की गिरावट ने आयातित सोने और चांदी को महंगा किया है.
सोना खरीदते समय सावधानियां

- BIS हॉलमार्क अनिवार्य – हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क किया हुआ सोना खरीदें. 1 अप्रैल 2025 से 6-अंकीय अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) अनिवार्य है. Example – AZ4524. यह शुद्धता की गारंटी देता है.
- कीमत की जांच – IBJA वेबसाइट या विश्वसनीय स्रोतों से सोने और चांदी की कीमत क्रॉस-चेक करें… 24 कैरेट (99.9% शुद्ध), 22 कैरेट (91.67% शुद्ध), और 18 कैरेट (75% शुद्ध) के भाव अलग-अलग होते हैं. ज्वेलरी के लिए आमतौर पर 22 कैरेट या 18 कैरेट सोना उपयोग होता है क्योंकि 24 कैरेट बहुत मुलायम होता है.
चांदी की मांग और उपयोग

चांदी की कीमतों में तेजी का कारण न केवल निवेश, बल्कि औद्योगिक मांग भी है… चांदी का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक्स, सौर पैनल, बैटरी और चिकित्सा उपकरणों में बढ़ रहा है जो इसकी मांग को बढ़ा रहा है. स्टर्लिंग चांदी (92.5% शुद्ध) ज्वेलरी और सिक्कों के लिए पसंदीदा है.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/uex04