 
                  All India Weather Alert. हरियाणा में बारिश के बीच खुले स्कूल, हिमाचल में 1 की मौत, उत्तराखंड में लैंडस्लाइड तो पंजाब में भी भारी बारिश का अलर्ट
Chandigarh : जुलाई का महीना शुरू हो गया है और देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने Weather Update के साथ एक एडवायज़री जारी करते हुए हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के लोगों को बाढ़ से सतर्क रहने की सलाह दी है.
हिमाचल में 4 जगह फटे बादल

सबसे पहले बात करें पहाड़ी राज्य हिमाचल की तो प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार रात 4 जगह बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. बादल फटने से आई बाढ़ और लैंडस्लाइड से अब तक एक शख्स की मौत की खबर मिली है जबकि 13 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की जानकारी सामने आई है. साथ ही कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.
उत्तराखंड में फिर लैंडस्लाइड

दूसरे पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी भारी बारिश का दौर जारी है. बीते दिन सोमवार को कोटद्वार-बद्रीनाथ हाइवे पर सतपुली के पास लैंडस्लाइड हुआ जिसकी वजह से पौड़ी-मेरठ NH बंद हो गया. वहीं उत्तरकाशी में भूस्खलन और कुछ हिस्सों के बह जाने की वजह से यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया.
राजस्थान में सबसे ज्यादा बरसात
इस बार मॉनसून शुरू होने से पहले ही राजस्थान में बारिश ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया था और मानसून सीजन में भी अब तक 136% ज्यादा बारिश हो चुकी है. 1 से 29 जून तक औसत बारिश 50.7mm होती है जबकि इस बार अब तक कुल 119.4mm बारिश हो चुकी है. आज भी राज्य के सभी जिलों में Heavy Rain का अलर्ट जारी किया गया है.
हरियाणा में भारी बारिश के बीच खुले स्कूल

हिमाचल से सटे हरियाणा में लगातार हो रही बारिश के बीच 1 जुलाई से स्कूल खुल गए हैं. मंगलवार सुबह से पानीपत, झज्जर, रेवाड़ी, जींद, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी सोनीपत, पंचकूला और चंडीगढ़ में बारिश हो रही है. जबकि भिवानी, अंबाला और करनाल में काले बादल छाए हुए हैं. यहां कभी भी बारिश शुरू हो सकती है. चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 3 दिन मौसम खराब रहेगा. आज सभी जिलों में बारिश का अलर्ट है.
पंजाब में Heavy Rain का अलर्ट
IMD ने 1 से 6 जुलाई तक पंजाब के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. 11 जिलों में दोपहर 1 बजे तक Flash Flood Alert जारी किया गया है. पंजाब में भी मंगलवार सुबह से बादल बरस रहे हैं. सोमवार शाम तक पटियाला में 6 मिमी, फतेहगढ़ साहिब में 1 मिमी और रूपनगर में 2.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जिसके चलते अधिकतम तापमान में करीब 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. फिलहाल संगरूर, बरनाला, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, चंडीगढ़, रूपनगर, जालंधर और शहीद भगत सिंह नगर में मौसम विभाग ने Flash Alert जारी किया है. यहां हल्की फुल्की बारिश के साथ आसमानी बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

 
         
         
        