 
                  Akhilesh Yadav का facebook page block होने पर सियासी बवंडर
Akhilesh Yadav News
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का आधिकारिक फेसबुक पेज शुक्रवार शाम अचानक ब्लॉक हो गया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। सपा ने इसे केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की साजिश बताया, जबकि सरकारी सूत्रों का कहना है कि यह पूरी तरह फेसबुक की आंतरिक नीति के तहत की गई कार्रवाई है। लेटेस्ट अपडेट ये है कि शनिवार यानी 11 अक्टूबर को अखिलेश यादव के फेसबुक पेज को अनब्लॉक कर दिया गया ।
फेसबुक की नीति के तहत ब्लॉक हुआ पेज
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक पेज, जिसके 80 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं, शुक्रवार शाम करीब 6 बजे के आसपास ब्लॉक कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि फेसबुक ने ये कदम एक “हिंसक और अश्लील पोस्ट” को लेकर उठाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अपनी नीति के अनुसार ये कार्रवाई की है, और इसमें किसी सरकारी एजेंसी की भूमिका नहीं बताई जा रही है।

अखिलेश यादव का यह पेज नियमित रूप से समाजवादी पार्टी की गतिविधियों, कार्यक्रमों और राजनीतिक बयानों को साझा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। यही नहीं, यह पेज पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद और जनसंपर्क का प्रमुख माध्यम भी था।
सपा ने कहा– ‘ये लोकतंत्र पर हमला है’
पेज ब्लॉक होने के बाद समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने बयान जारी करते हुए कहा,
“देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड करना लोकतंत्र पर सीधा हमला है। भाजपा सरकार ने अघोषित इमरजेंसी लगा दी है, जहां हर विरोधी आवाज को दबाया जा रहा है। लेकिन सपा जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।”
सपा नेताओं ने इस कार्रवाई को “विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास” करार दिया है और कहा कि पार्टी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सेंसरशिप के खिलाफ भी मोर्चा खोलेगी।
सरकार ने दी सफाई
दूसरी ओर, सरकारी सूत्रों ने स्पष्ट किया कि इस कार्रवाई में न तो केंद्र सरकार और न ही किसी राज्य एजेंसी का कोई हस्तक्षेप है। यह फेसबुक की अपनी कम्युनिटी गाइडलाइंस और कंटेंट पॉलिसी के अनुसार की गई कार्रवाई है।
फेसबुक के आधिकारिक बयान का इंतजार
फिलहाल फेसबुक की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फेसबुक पेज को बहाल किया जाएगा या प्लेटफॉर्म अपने निर्णय पर कायम रहेगा।
इस बीच, सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सोशल मीडिया पर #StandWithAkhilesh और #UnblockAkhileshYadav जैसे हैशटैग्स ट्रेंड कराकर विरोध जताया है।
Akhilesh Yadav का FB PAGE, नया सियासी मुद्दा !
अखिलेश यादव के फेसबुक पेज ब्लॉक होने का मामला अब सिर्फ एक सोशल मीडिया विवाद नहीं, बल्कि राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है। एक ओर सपा इसे “लोकतंत्र पर हमला” बता रही है, वहीं सरकार और फेसबुक इसे “नीतिगत निर्णय” मान रहे हैं। आने वाले दिन इस मामले की दिशा तय करेंगे कि ये केवल तकनीकी कार्रवाई थी या राजनीति का नया मोर्चा खुलने वाला है।

 
         
         
        