 
                                                      
                                                Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav का BJP पर तीखा हमला: युवाओं का भविष्य अंधेरे में!
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को युवा विरोधी करार देते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने संविदा और आउटसोर्सिंग के जरिए नौकरियों को छीनकर युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना दिया है। 
Akhilesh Yadav का नौकरी-आरक्षण पर साजिश का आरोप
अखिलेश ने कहा कि भाजपा की साजिशों ने नौजवानों को नौकरी और आरक्षण से वंचित कर दिया है, जिससे प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है। बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और इसे युवाओं के हक छीनने की साजिश बताया।
Akhilesh Yadav बोले-69 हजार शिक्षक भर्ती में घोटाला – युवाओं का अपमान
Akhilesh Yadav ने कहा कि भाजपा सरकार ने नौकरी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे हर मुद्दे पर नाकामी का परचम लहराया है। उन्होंने 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि मेडिकल और अन्य क्षेत्रों में भी युवाओं का अपमान हो रहा है। सरकार पर हक मांगने वाले युवाओं पर लाठीचार्ज करवाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने बड़े-बड़े इन्वेस्टर समिट के नाम पर लाखों नौकरियों के झूठे वादे किए – लेकिन हकीकत में युवा निराशा के गर्त में डूब रहे हैं। अखिलेश ने दावा किया कि भाजपा समाज में नफरत और भेदभाव फैलाने में जुटी है, जबकि युवाओं के लिए कोई ठोस रोडमैप नहीं है।
Written by khabarilal.digital Desk
#AkhileshYadav #BJP #jobs #unemployment #reservation #outsourcing #teacherrecruitment #investorsummit

 
         
         
         
        