Punjabi Singer Mankirt Aulakh को अखिलेश यादव ने किया सम्मानित… पंजाब में बाढ़ प्रभावितों की मदद को लेकर की सराहना. केंद्र सरकार पर साधा निशाना.
Lucknow : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने मंगलवार, 16 सितंबर को Punjabi Singer Mankirt Aulakh को सम्मानित किया… Punjabi Singer को ये सम्मान पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिया गया है. Akhilesh ने शाल ओढ़ाकर और बुके भेंटकर Mankirt Aulakh का स्वागत किया. इस दौरान Akhilesh ने पंजाब में आई बाढ़ पर गहरा दुख जताया और केंद्र सरकार की विफलता पर तीखा प्रहार किया.
पंजाब के लोग मेरी फैमिली-अखिलेश

Akhilesh Yadav ने कहा कि Mankirt Aulakh न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी बेहद लोकप्रिय हैं… गीत-संगीत की दुनिया में उनका बड़ा नाम है. उन्होंने पंजाब के बाढ़ प्रभावितों की मदद में 5 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए उनकी खूब सराहना की. Aulakh ने न केवल आर्थिक सहायता दी बल्कि 100 ट्रैक्टर भी दान किए और खुद प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में जुटे रहे. Akhilesh ने कहा, “पंजाब और यहां के लोग मेरी फैमिली हैं… यह मेरा कर्तव्य है”
सिख समाज की सराहना की

Akhilesh Yadav ने कहा कि ‘सिख समाज ने देश-विदेश में अपनी कड़ी मेहनत से अलग पहचान बनाई है… लेकिन सरकार ने उनकी वैसी मदद नहीं की जैसी करनी चाहिए थी’. उन्होंने भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार को किसान, नौजवान और महिला विरोधी करार दिया. Akhilesh ने कहा कि ‘सिख समाज की यह पहचान उनकी मेहनत का नतीजा है, लेकिन केंद्र सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को उचित राहत नहीं दी’.
केंद्र सरकार की नाकामी
Akhilesh Yadav ने कहा कि ‘पंजाब में बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर है… लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. बड़ी संख्या में लोग और पशु बाढ़ में बह गए. बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही. लोगों की सुरक्षा और पशु चारे की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई’. उन्होंने मांग की है कि ‘सरकार बाढ़ग्रस्त परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई करे… बाढ़ प्रभावित इलाकों में दवा-इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करे. पानी उतरने के बाद फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए तैयारी करे’.
पंजाब में बाढ़ ने मचाई तबाही

आपको बता दें Punjab के चार जिलों- गुरदासपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और अबोहर में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है… खालसा एड जैसे संगठनों ने राहत कार्य किए लेकिन विपक्षी दलों के मुताबिक केंद्र की भूमिका निराशाजनक रही. Punjab CM Bhagwant Mann ने भी औलख की मदद की सराहना की है… पंजाबी सिंगर Mankirt Aulakh ही ‘ब्राउन बॉयज’ फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करेंगे.

https://shorturl.fm/INnlf