 
                                                      
                                                Akhilesh Yadav Attack in Firozabad
Firozabad में Akhilesh Yadav का सियासी हमला
फिरोजाबाद के टूंडला नगर की हवा उस वक्त और भारी हो गई, जब Akhilesh Yadav का बयान सुर्खियों में आया। वरिष्ठ IAS संतोष यादव के पिता बीआर यादव के निधन पर शोक जताने पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए ऐसा प्रहार किया कि सियासी गलियारों में आग लग गई। उन्होंने साफ कहा कि “प्रदेश में तिगड़ी काम कर रही है – BJP, Election Commission और District Administration।”
Vote Chor का नया नारा Firozabad से
संस्कार के बहाने पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया के सामने चुनावी धांधली पर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा – “Vote Chor गद्दी छोड़ो।” यही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली बार हजारों वोट लिस्ट से काट दिए गए और अब प्रशासन और आयोग दोनों एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं।
इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने “Vote Chor गद्दी छोड़” के नारे लगाकर माहौल और भी गरमा दिया।
Farmers Crisis और Akhilesh Yadav का Attack in Firozabad
अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने किसानों की हालत पर हमला करते हुए कहा कि BJP सरकार ने किसानों को सिर्फ़ छलावा दिया। आय दोगुनी करने का वादा किया, लेकिन नतीजा यह हुआ कि किसान अब भी खाद के लिए लंबी लाइनों में खड़े हैं।
उन्होंने व्यंग में कहा – “Ram Rajya का सपना दिखाने वाले राम नाम जपते रहे, लेकिन खेत में खाद तक नहीं पहुंचा पाए।”
BJP Model: America की मार और Firozabad का कारोबार
Akhilesh Yadav ने कहा कि अमेरिका के टेरिफ टैक्स ने मुरादाबाद, अलीगढ़ और फिरोजाबाद की इंडस्ट्री का दम घोंट दिया। लेकिन सरकार के पास कोई ठोस योजना नहीं है। सपा प्रमुख ने बीजेपी की अर्थव्यवस्था पर तंज कसा – “तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का ढोल पीटते हैं, लेकिन नौजवान सड़कों पर बेरोजगार घूम रहे हैं।”
बिजली, रोजगार और BJP का झूठा सपना-Akhilesh Yadav
अखिलेश ने बीजेपी पर बिजली संकट का ठीकरा भी फोड़ा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने एक्सप्रेस-वे और सब स्टेशन बनाकर बिजली दी, लेकिन बीजेपी सरकार ने सब चौपट कर दिया।
युवाओं को रोजगार नहीं, किसानों को खाद नहीं, और व्यापारियों पर टैक्स का बोझ। अखिलेश बोले – “ये सरकार जनता नहीं, सिर्फ उद्योगपतियों की मदद कर रही है।”
तिगड़ी का खेल – Election Commission, BJP और DM-Akhilesh Yadav
सबसे बड़ा हमला अखिलेश ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन पर किया। उन्होंने कहा कि उपचुनावों में धांधली कराई गई। “रामपुर में वोट डालने तक नहीं दिया गया। 80% वोट भाजपा को कैसे मिल गया? साफ है कि तिगड़ी खेल रही है – BJP, EC और DM।”
उन्होंने व्यंग में कहा – “अब हमारी लड़ाई भाजपा से नहीं, चुनाव आयोग और DM से है। हम तो तमाशा देख रहे हैं कि कौन किसे धोखा दे रहा है।”
समाज और धर्म पर भी तंज
Akhilesh Yadav ने कहा कि भाजपा मंदिर-मस्जिद की राजनीति करती है, जबकि असलियत यह है कि सदियों से लोग साथ रहते आए हैं। नोटबंदी, GST और अब खाद संकट ने जनता को लाइन में खड़ा कर दिया। अखिलेश का व्यंग्य सीधा था – “लाइन में खड़े होने के मामले में भाजपा ने जनता को वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बना दिया है।”

 
         
         
         
        