Akhilesh Birthday
Akhilesh Birthday के बहाने सपा कार्यकर्ताओं ने वृंदावन में अनाथ बच्चों के साथ जो तस्वीरें खिंचवाईं, वो असल में 2027 में सरकार बनाने की कड़ी हैं। केक में लगी ये उम्मीद कहीं गर्मी में न पिघल जाए– बाकी जनता जानती है!
“जनता से पहले अनाथ, वोट से पहले केक — यही है असली समाजवाद!
उत्तर प्रदेश में वोट बैंक की खीर पकाने के लिए नेताजी कभी लंगर लगवाते हैं तो कभी अनाथालयों में केक कटवाते हैं। अब देखिए न, Akhilesh Birthday के नाम पर वृंदावन के नारायण अनाथालय में समाजवादी पार्टी के जांबाज़ कार्यकर्ता केक लेकर पहुंचे, बच्चों को मिठाई खिलाई और फोटो खिंचवाकर फेसबुक-पोस्टर सब सेट कर दिया। कहते हैं जनता का आशीर्वाद चाहिए तो पहले अनाथ बच्चों से मुस्कान की सेल्फी चाहिए!
अखिलेश Birthday में सपा का Mission 2027

वृंदावन में इस बार केक सिर्फ मिठास के लिए नहीं कटा, बल्कि उसमें सपा के 2027 के सपने भी फंसे थे। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन अनाथ बच्चों के बीच मनाया, ताकि केक भी कटे और वोट की जड़ें भी जुड़ें। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड से लेकर युवजन सभा के नेता– सबके चेहरे पर मिठाई से ज्यादा सत्ता का मीठा ख्वाब चिपका दिखा।
Akhilesh Birthday से अनाथालय तक पहुंचा चुनावी प्लान
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भले वृंदावन में मौजूद नहीं थे, लेकिन कार्यकर्ताओं ने पूरा माहौल ऐसा बना दिया जैसे 2027 का घोषणा पत्र केक के साथ बंट रहा हो। सिद्धार्थ सिंह ने साफ कह दिया– ‘अखिलेश यादव आज भी युवाओं की उम्मीद हैं।’ उधर पार्षद मुन्ना मलिक और राघवेंद्र ठाकुर ने जनता को पुराना सपना याद दिलाया– ‘वो विकास वाला दौर फिर आएगा!’
Akhilesh Birthday के बहाने वोट बैंक का केक

कार्यकर्ताओं ने अनाथालय में बच्चों को केक खिलाकर फोटो खिंचवाई, सोशल मीडिया पर वायरल किया और अगले विधानसभा चुनाव तक उसी में मलाई देखने लगे। युवजन सभा से अशोक कुमार और अंकित वार्ष्णेय ने जनेश्वर मिश्र, डॉ. लोहिया से लेकर पूरे समाजवादी आंदोलन की कसमें खाईं कि अबकी बार लोहिया की लाठी चलेगी– सत्ता की सीढ़ी चढ़ेगी।
केक काटो, पोस्टर चिपकाओ, ‘Akhilesh Birthday’ मनाओ!
इस अनाथालय में हुए ‘Akhilesh Birthday’ में सिर्फ केक नहीं बंटा, बल्कि चुनावी पोस्टर की प्रैक्टिस भी दिखी। कार्यकर्ता जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगा रहे थे, ताकि वोटर को याद रहे कि अखिलेश यादव गरीबों के साथ हैं।
Akhilesh Birthday से गरीबों का कितना भला?
अब सवाल उठ रहा है कि इस ‘Akhilesh Birthday’ से उन अनाथ बच्चों का कितना भला होगा? सपा कार्यकर्ताओं ने वादा किया कि बच्चों के लिए कपड़े, किताबें भी देंगे– लेकिन कब देंगे, कैसे देंगे– इसका रोडमैप कोई नहीं बताता। अभी तो बस केक, फोटो और भाषण– सब कुछ ‘UP 2027’ के खाके में फिट हो रहा है।
अब जनता तय करेगी Akhilesh Birthday की मिठास
अखिलेश यादव के जन्मदिन पर हुई इस ‘खुशियों की बारिश’ में असली बारिश 2027 में वोटों की होगी या नहीं– ये तो जनता तय करेगी। फिलहाल वृंदावन के अनाथालय में बच्चों ने केक खा लिया, कार्यकर्ताओं ने संकल्प ले लिया– अब देखते हैं ये केक कब तक मीठा रहता है, और जनता कब तक सपा की यह यादें याद रखती है।
✅ Written by khabarilal.digital Desk
📍 Location: वृंदावन, मथुरा
🗞️Reporter: अमित शर्मा
इन खबरों को भी पढ़ें
“दाऊजी मंदिर से उठी हुंकार: Corridor को नहीं छोड़ेंगे, सनातन से खिलवाड़ नहीं सहेंगे!”
