Ajey: The Untold Story of a Yogi : योगी का जलवा देख लिया, अब देखो फिल्म
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। योगी अपने आक्रामक तेवर, कुशल प्रशासनिक क्षमता, सख्त और दूरदर्शी फैसलों के लिए जाने जाते हैं। योगी के लाखों-करोड़ों समर्थक तो उन्हें देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में भी देखना चाहते हैं। योगी की असाधारण शख्सियत और जबर्दस्त लोकप्रियता को देखते हुए अब बॉलीवुड में उन पर फिल्म भी बन रही है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क चल रहा है।

Ajey: The Untold Story of a Yogi होगी दमदार
योगी पर बनी फिल्म का नाम Ajey: The Untold Story of a Yogi है। इस फिल्म में योगी की निजी जिंदगी के अलावा उनका राजनीतिक सफर भी दिखाया जाएगा। योगी के सांसद से सफल मुख्यमंत्री बनने और उनके फैसलों के बारे में बताया जाएगा। फिल्म में सीएम योगी आदित्यनाथ का किरदार अभिनेता अनंत जोशी ने निभाया है। फिल्म के डायरेक्टर रविंद्र गौतम हैं। डायरेक्टर रविंद्र गौतम के मुताबिक उन्होंने योगी के किरदार के लिए अनंत जोशी को इसलिए चुना क्योंकि अनंत में योगी जैसी स्वाभाविक मासूमियत और संजीदापन दिखता है। यही वजह है कि योगी का व्यक्तित्व और उनकी कहानी पर्दे पर दिखाने के लिए अनंत जोशी सबसे बढ़िया च्वाइस रहे। ऑडिशन के कई दौर चलने के बाद आखिरकार अनंत जोशी को योगी के किरदार के लिए चुना गया।
योगी का रोल अनंत के लिए चैलेंजिंग
35 साल के अनंत जोशी ने ज्यादा फिल्में नहीं की हैं। लेकिन कटहल और 12th फेल जैसी कामयाब फिल्मों ने अनंत को अलग पहचान दी है। अनंत अच्छे अभिनेता हैं और हर तरह के किरदार में फिट बैठते हैं। किरदारों के लिए अनंत जी-जान लगा देते हैं। योगी पर बन रही फिल्म के लिए भी अनंत ने दिन-रात कड़ी मेहनत की है। अभिनेता अनंत ने अपने दैनिक जीवन में कई तरह के बदलाव किए। अनंत के मुताबिक सुबह 4 बजे उठना, पूजा-पाठ करना और ध्यान करना…ये सब उन्होंने योगी का किरदार निभाने के लिए सीखा है। अपना सिर भी उन्होंने शूटिंग के दौरान मुंडवा लिया था। डायरेक्टर रविंद्र गौतम के मुताबिक उन्होंने फिल्म के लिए शांतनु गुप्ता जी की किताब “द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से भी काफी हद तक मदद ली। इस किताब में योगी आदित्यनाथ के जीवन और उनकी राजनीतिक यात्रा की विस्तार से कहानी है। Ajey: The Untold Story of a Yogi फिल्म शूट करने से पहले योगी के बारे में रिसर्च की गई। योगी के सैकड़ों वीडियो देखे गए और वर्कशॉप्स भी आयोजित की गईं।
जल्द रिलीज होगी योगी पर बनी फिल्म
फिल्म मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म Ajey: The Untold Story of a Yogi पोस्ट-प्रोडक्शन के आखिरी दौर में है। जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है ये फिल्म इस साल के आखिर तक या अगले साल की शुरुआत तक रिलीज हो जाए।
