‘अजय चौटाला ने Chapter Close किया’. OP Chautala के निधन के बाद परिवार एक होने का सवाल ही नहीं- अजय चौटाला
Chandigarh : जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष Dr. Ajay Chautala ने इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) में वापसी की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि उनके पिता ओम प्रकाश चौटाला के निधन के साथ ही यह चैप्टर हमेशा के लिए बंद हो गया है. एक निजी मीडिया चैनल से बातचीत में उन्होंने चौटाला परिवार, हरियाणा की राजनीति और JJP-INLD के बीच मतभेदों पर खुलकर बात की…

- नैना की जगह दुष्यंत बने डिप्टी CM – पहली बार डॉ. अजय चौटाला ने खुलासा किया कि 2019 में BJP-JJP गठबंधन सरकार में उनकी पत्नी नैना चौटाला को डिप्टी CM बनाए जाने की चर्चा थी. हालांकि ओम प्रकाश चौटाला के कहने पर उनके बेटे दुष्यंत चौटाला को यह पद दिया गया.
- INLD से निष्कासन का सच – डॉ. अजय चौटाला ने बताया कि 2018 में जब उन्हें और उनके बेटों दुष्यंत और दिग्विजय को INLD से निकाला गया था उस वक्त वे जेल में थे. तब उन्होंने ओम प्रकाश चौटाला से पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें निष्कासन की जानकारी नहीं थी और तीसरे दिन उनसे जबरन हस्ताक्षर कराए गए. अजय ने इसे पार्टी तोड़ने की साजिश बताया, जिसमें पार्टी के ही कुछ लोग शामिल थे.
- अभय चौटाला पर गंभीर आरोप – अजय ने अपने छोटे भाई अभय चौटाला पर जयचंद की भूमिका निभाने का आरोप लगाया. खासकर तब, जब वे जेल में थे. उन्होंने कहा कि अभय के साथ उनकी गहरी दोस्ती थी, लेकिन अभय ने उनके साथ विश्वासघात किया.
अभय के जूते वाले बयान पर पलटवार

डॉ. अजय चौटाला ने अपने छोटे भाई Abhay Chautala के उस बयान पर तंज कसा जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर JJP ने ओम प्रकाश चौटाला की तस्वीर पोस्टर पर लगाई तो “मेरे पांव में जूता है”. अजय ने पूछा, “अब वह जूता कहां है?” और कहा कि ऐसे बयान अभय को ही नुकसान पहुंचाते हैं. अजय ने ये भी बताया कि अभय ने उन्हें और रणजीत चौटाला को ओपी चौटाला की रस्म पगड़ी में नहीं बुलाया, जिसे वे परिवार की एकता के खिलाफ मानते हैं.
JJP की स्थापना की असली वजह
डॉ. अजय चौटाला ने बताया कि 2018 में गोहाना रैली में दुष्यंत को CM बनाने के नारे लगे थे, जिसे कुछ नेताओं ने भड़काया… जनता भी दुष्यंत को आगे बढ़ते देखना चाहती थी. INLD से कार्यकर्ताओं को तंग करने और निष्कासन के बाद JJP बनानी पड़ी. 2019 के चुनाव में JJP ने 10 सीटें जीतीं जबकि INLD केवल 1 सीट पर सिमट कर रह गई.
BJP से पुराना नाता, कांग्रेस से दूरी सही
अजय ने कहा कि चौधरी देवीलाल के समय से BJP के साथ उनका गठजोड़ रहा है. उन्होंने कहा, “हम कांग्रेस के विरोध में पैदा हुए हैं. देवीलाल ने कांग्रेस के भेदभाव के कारण पार्टी छोड़ी थी, इसलिए JJP कभी कांग्रेस के साथ नहीं जाएगी”.
हरियाणा में आज जंगल राज – अजय
Nayab Singh Sahini सरकार पर निशाना साधते हुए अजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में जंगल राज है… उन्होंने Anil Vij और Rao Inderjit Singh के बयानों का हवाला दिया जो मुख्यमंत्री के नियंत्रण की कमी की बात कह चुके हैं. अजय ने कहा कि Manohar Lal का सरकार पर पूरा नियंत्रण था, लेकिन अब ब्यूरोक्रेसी हावी हो चुकी है. विधायकों और सांसदों की कोई पूछ नहीं है.

