बांग्लादेश Air Force का Plane ढाका में एक स्कूल पर गिरा. हादसे में पायलट समेत 19 लोगों की मौत, 164 घायल. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं.
Dhaka : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार 21 जुलाई 2025 को Bangladesh Air Force Trainer Plane F-7 BGI, माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. Associated Press की रिपोर्ट की मानें तो इस Plane Crash में पायलट समेत कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 164 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हादसे के समय स्कूल में क्लासेस चल रही थीं जहां सैकड़ों छात्र मौजूद थे.
हादसे की पूरी जानकारी

ये हादसा ढाका के उत्तरा क्षेत्र में माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के परिसर में दोपहर 1:06 बजे हुआ. विमान ने रूटीन ट्रेनिंग मिशन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद ये दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के डायरेक्टर जनरल ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद जाहेद कमाल ने बताया कि अब तक 19 शव बरामद किए गए हैं, जिनमें 16 छात्र, 2 शिक्षक और पायलट लेफ्टिनेंट तौकीर इस्लाम सागर शामिल हैं. 164 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है जिनमें से 60 से ज्यादा को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी रेफर किया गया है. 25 लोग मामूली चोटों के साथ उत्तरा आधुनिक मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं.
राहत और बचाव कार्य
हादसे के बाद बांग्लादेश सेना, फायर सर्विस, पुलिस और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. 8 फायर स्टेशन की टीमें दोपहर 1:22 बजे मौके पर पहुंचीं और 2:45 बजे तक आग पर काबू पाया गया. घायलों को हाथ ठेले, रिक्शा और हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?
मसूद तारिक नाम के एक शिक्षक ने बताया कि वे अपने बच्चों को लेने स्कूल गए थे कि तभी पीछे से तेज धमाका हुआ और आग व धुआं दिखाई दिया. नैमुल हसन नाम के एक छात्र ने बताया कि विमान पहले कॉलेज की बिल्डिंग नंबर 7 से टकराया फिर प्राइमरी स्कूल बिल्डिंग में जा गिरा जहां प्लेग्रुप से ग्रेड 5 तक की कक्षाएं चल रही थीं.
सरकार और नेताओं की प्रतिक्रिया

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए कहा, “इस हादसे में वायुसेना, माइलस्टोन स्कूल के छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और कर्मचारियों का नुकसान अपूरणीय है. यह देश के लिए गहन दुख का क्षण है”. उन्होंने घायलों के लिए तत्काल चिकित्सा सुविधा और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए स्थानीय अवामी लीग नेताओं और कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में सहयोग और घायलों के लिए रक्तदान और चिकित्सा सहायता की अपील की है. दुखद हादसे के बाद सरकार ने 22 जुलाई को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त संस्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
F-7 BGI विमान की जानकारी

F-7 BGI एक मल्टीरोल फाइटर जेट है जिसे चीन की चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन ने सोवियत MiG-21 की तर्ज पर बनाया. यह बांग्लादेश वायुसेना का सबसे उन्नत ट्रेनिंग जेट है जिसे 2011-2013 के बीच खरीदा गया और थंडरकैट स्क्वाड्रन में शामिल किया गया था. इससे पहले जून 2025 में बांग्लादेश वायुसेना का एक F-7 विमान बंगाल की खाड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. 2018 में भी तंगाइल के रसूलपुर में एक F-7 क्रैश हुआ था. इन हादसों ने चीन निर्मित उपकरणों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं.
