 
                  Ahmedabad Jagannath Rath Yatra. 148वीं रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा होने से टला. DJ की आवाज़ से हाथ हुआ बेकाबू. वन विभाग ने किया काबू, 5 घायल
Ahmedabad : गुजरात के अहमदाबाद में आज यानि 27 जून सुबह 7 बसे जगन्नाथ रथयात्रा की शुरुआत हो चुकी है. ये रथयात्रा 148वीं रथ यात्रा बताई जा रही है लेकिन आज Jagannath Rath Yatra के दौरान सुबह करीब 10 बजे खाड़िया क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया. रथ यात्रा में शामिल 18 हाथियों में से एक नर हाथी अचानक डीजे और सीटी की तेज आवाज से उत्तेजित होकर बेकाबू हो गया. उसने वहां लगे तमाम बैरिकेड तोड़ दिए और करीब 100 मीटर तक संकरी गली में भागता रहा. इससे भीड़ में अफरातफरी का माहौल बन गया. हाथ को बेकाबू होता देख लोग इधर-उधर भागते दिखे. इस घटना में करीब पांच लोगों के घायल होने की खबर मिली है जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विस्तार से पूरी घटना जानिए

- रथ यात्रा खाड़िया के देसाई नी पोल क्षेत्र से गुजर रही थी कि तभी सबसे आगे चल रहा नर हाथी तेज DJ की आवाज़ और सीटियों से घबरा गया. उसने वहां लगे बैरिकेड तोड़कर भीड़ की ओर दौड़ लगाई और संकरी गली में चला गया.
- इस दौरान भक्तों में अफरा-तफरी मच गई. लोग डर के मारे इधर उधर भागने लगे. वायरल वीडियो में देखा गया कि बेकाबू हाथी तेजी से भीड़ की ओर बढ़ रहा था जिससे लोग घबरा गए थे.
- सामने आई जानकारी के अनुसार इस घटना में करीब पांच लोग घायल हुए हैं. हालांकि किसी के गंभीर चोट लगने की खबर नहीं मिली है. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
कैसे काबू किया गया हाथी?
- हाथी को बेकाबू होता देख तुरंत वन विभाग और महावतों ने कार्रवाई की. दो मादा हाथिनियों की मदद से नर हाथी को शांत किया और उसे सुरक्षित स्थान पर बांध दिया गया.
- वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ट्रैंक्विलाइज़र इंजेक्शन का इस्तेमाल करके हाथी को काबू किया गया. इसके बाद उसे और दो मादा हथिनियों को रथ यात्रा से हटा दिया गया. बाकी सभी हाथियों के साथ यात्रा सुचारू रूप से जारी रही.
क्या है रथ यात्रा का महत्व?

इस बार की 148वीं Jagannath Rath Yatra Ahmedabad के 400 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुई थी. इसमें भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथों को खलासी समुदाय ने परंपरागत रूप से खींचा. ये 16 किलोमीटर लंबा जुलूस पुराने शहर और संवेदनशील क्षेत्रों से होकर गुजरता है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह मंगला आरती की और उसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सुनहरी झाड़ू से रास्ता साफ करने की रस्म की और इस तरह से 148वीं Jagannath Rath Yatra सुबह 7 बजे शुरू की गई जो रात के करीब 9 बजे तक चलेगी.

 
         
         
        