 
                  Agra News: धर्मांतरण गैंग का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में शाहगंज पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना राजकुमार लालवानी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पाँच पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। आरोप है कि यह गिरोह गरीब और बीमार लोगों को “चमत्कार” और “इलाज” के नाम पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसाता था।
चमत्कार और झाड़-फूंक का झांसा
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि के लोगों को निशाना बना रहा था। बीमारियों से परेशान लोगों को झाड़-फूंक और चमत्कार दिखाने का लालच दिया जाता था। कई मामलों में इलाज के नाम पर झूठे वादे कर धर्मांतरण की राह पर धकेला जाता था।
गुप्त ऑपरेशन में हुआ खुलासा
इस गिरोह के खिलाफ सूचना पुलिस को एक सफेदपोश नेता से मिली थी। इसके बाद पुलिस ने दो महिला कर्मियों को गुप्त रूप से सत्संग कार्यक्रमों में भेजा। यहां से जुटाए गए सबूतों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और धर्मांतरण की पूरी सच्चाई उजागर हो गई।

चर्च और सोशल मीडिया से कनेक्शन
जांच में सामने आया है कि गिरोह का सीधा संबंध Church of God Agra से है। रविवार को गुप्त बैठकों में धर्मांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाती थी। इतना ही नहीं, प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया और यूट्यूब का भी इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जब्त की है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
शाहगंज पुलिस ने गिरोह के सभी आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह की जड़ें गहरी हो सकती हैं और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

 
         
         
        