 
                  
भारत-पाकिस्तान के बीच वैसे तो सीजफायर लागू हो चुका है। लेकिन कायर और धोखेबाज Pakistan है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। सीजफायर के लगातार तीसरे दिन सीमा से लगे राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन नजर आए। सोमवार (12 मई) की रात करीब 9 बजे जम्मू कश्मीर के सांबा… पंजाब के जालंधर और पठानकोट और राजस्थान के बाड़मेर में पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते दिखे।
भारत ने फिर मारे मंडराते पाकिस्तानी ड्रोन
सांबा और पठानकोट में भारतीय एयर डिफेंस ने आसमान में मंडराते पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए…वहीं पंजाब के होशियारपुर में धमाकों की गूंज भी सुनाई दी…जिसके बाद पूरे फिरोजपुर जिले में ब्लैकआउट कर दिया गया। होशियारपुर जिले के दासुआ इलाके में स्थानीय लोगों के मुताबिक 7 से 8 धमाकों की आवाजें सुनी गईं। वहीं देर रात भारतीय सेना ने जानकारी दी कि फिलहाल किसी दुश्मन के ड्रोन की सूचना नहीं है और हालात शांत और पूरी तरह से काबू में हैं।
सुधरेगा नहीं तो भुगतेगा पाकिस्तान!
भारत-पाकिस्तान के बीच बीते शनिवार यानी 10 मई को शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो चुका है। उसके बाद से लगातार भारत की तीनों सेनाओं के DG ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं.. हर हालात का अपडेट बता रहे हैं। तीनों सेनाओं के डीजी ने साफ कहा है कि हमारी जंग आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी… इसलिए आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया….लेकिन Pakistan शुरू से ही आतंकियों का साथ दे रहा है।

PM Modi की Pakistan को सीधी चेतावनी…अब अटैक हुआ तो सुधार देंगे!
12 मई को रात 8 बजे PM Modi ने देश के नाम संबोधन दिया। पीएम मोदी ने Operation Sindoor के तहत भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर देश को संबोधित किया और पाकिस्तान का नाम लेते हुए कड़ा संदेश दिया। अपने 22 मिनट के संबोधन में PM Modi पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, आतंकवाद, सिंधु जल समझौते और PoK पर खुलकर और सख्ती से बोले।
PM Modi ने कहा कि जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटा दिया…हमने उन्हें बख्शा नहीं और उन्हें ही मिटा दिया। भारत के सैन्य ऑपरेशन में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादी मारे गए।
पाकिस्तान का रवैया देख तय होगा एक्शन
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने देश के नाम अपने संबोधन में ये भी कहा कि Pakistan की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी है…. पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने सैन्य कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है… पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे। Pakistan से आतंकवाद और PoK पर ही बात होगी।

 
         
         
         
         
        