Kantara Chapter 1 को दिवाली से पहले लगा झटका, लेकिन अभी नहीं खत्म हुई उम्मीदें
साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा और इसकी कमाई ने भी कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। हालांकि अब, रिलीज के 16वें दिन के बाद फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अब तक भारत में नेट ₹493.75 करोड़ और ग्रॉस ₹589.50 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये आंकड़ा ₹717.50 करोड़ तक पहुंच चुका है। इस तरह कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) ने गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है।
Kantara Chapter 1 : कमाई में गिरावट के संकेत
शुरुआत में इस फिल्म की कमाई में कोई रुकावट नहीं दिखी थी। लेकिन अब, बीते 2-3 दिनों में इसका दैनिक कलेक्शन ₹10 करोड़ से नीचे आने लगा है। ये ट्रेंड फिल्म के निर्माताओं के लिए एक चिंता का संकेत है, खासकर तब जब इसे 1000 करोड़ क्लब तक पहुंचाने की उम्मीदें जताई जा रही थीं।
Kantara Chapter 1 के लिए अगले 5 दिन बेहद अहम
फिल्म के लिए अब सबसे ज्यादा जरूरी है कि वो आने वाले 5 दिनों में दमदार प्रदर्शन करे। इस दौरान फिल्म को एक्स्टेंडेड वीकेंड और दिवाली हॉलिडे का फायदा मिल सकता है। अगर कांतारा चैप्टर 1 इन दिनों में बड़ी कमाई कर पाती है, तो ये 1000 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच सकती है।
“थामा” बन सकती है चुनौती
कांतारा के सामने एक और बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है — आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा, जो सिर्फ दो दिनों में रिलीज होने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, थामा की एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही है और अब तक 30,000 से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं। फिल्म एडवांस में ही ₹1 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है।
इसका सीधा असर कांतारा के हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ सकता है, जो अब तक फिल्म की सबसे मजबूत भाषा रही है।
क्या कांतारा 1 छू पाएगी 1000 करोड़ का आंकड़ा?
फिल्म की अब तक की गति को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर अगले कुछ दिन फिल्म के पक्ष में रहे और दर्शकों का साथ बना रहा, तो कांतारा चैप्टर 1 के पास 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने का सुनहरा मौका है।
हालांकि इसके लिए जरूरी होगा कि फिल्म थामा जैसी नई रिलीज से मुकाबला कर सके और दिवाली वीकेंड का पूरा फायदा उठा पाए।
कांतारा चैप्टर 1 ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अब इसकी असली परीक्षा शुरू हो चुकी है। आने वाले कुछ दिन फिल्म की लंबी रेस तय करेंगे। क्या ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म इतिहास रच पाएगी? इसका जवाब कुछ ही दिनों में साफ हो जाएगा।
The Age of Disclosure: 80 साल से जिस रहस्य को छिपाया गया, वो अब आ गया सामने..!



