
Aftab Ahmad Met CM – नायब सैनी के सामने नूंह विधायक ने खोला चिंताओं का पिटारा, मिला आश्वासन
Chandigarh – हरियाणा में जबसे बाहरवीं बोर्ड का रिज़ल्ट सामने आया है तो कहीं खुशी कहीं ग़म वाले हालात बन गए हैं… जहां इस बार के रिज़ल्ट में जींद के बच्चों ने बाज़ी मार ली है तो वहीं नूंह इस बार के रिज़ल्ट में सबसे फिसड्डी साबित हुआ है. और अब इसी बात की टेंशन नूंह से विधायक आफताब अहमद को खाए जा रही है. मंगलवार को आए बाहरवीं बोर्ड के रिज़ल्ड में नूंह का रिज़ल्ट सबसे खराब रहा जिसे लेकर MLA Aftab Ahmad ने बुधवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की. CM Saini से मिलकर विधायक जी ने 12वीं के बेहद खराब नतीजों का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री से निदान यानि diagnosis की मांग की है. इसे लेकर आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा है जिसमें कहा गया है कि उनके जिले के परिणाम काफी शर्मनाक है. इस बार बाहरवीं के रिज़ल्ट में सिर्फ 45% छात्र ही पास हुए हैं. इस तरह के नतीजे जिले में बेरोजगारी बढ़ाने का काम करेंगे जो काफी चिंताजनक है. इसके अलावा नूंह से विधायक आफताब अहमद ने हरियाणा सरकार से जिले में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ आवश्यक कदम उठाने की मांग की है. जैसे कि…
मांग पत्र में आफताब अहमद ने क्या कहा?
- वर्तमान में शिक्षकों के खाली पड़े पदों को बिना देरी भरा जाए.
- जिला और खंड स्तर पर अधिकारी नियुक्त करवाए जाएं.
- खराब नतीजों की समीक्षा मंडल आयुक्त स्तर के अधिकारियों से करवाई जाए.
- मेवात जिले में शैक्षणिक सुधार लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करवाएं.
- कमजोर छात्रों के लिए एक्सट्रा क्लासिज़ का इंतज़ाम करवाया जाए.
- मेवात कैडर को सशक्त कर पूरी मजबूती से लागू करने की मांग की है.
खस्ताहाल मेडिकल कॉलेज की मरम्मत और मेंटिनेंस की मांग
Shaheed Hasan Khan Mewati Govt Medical Collegeइसी के साथ विधायक आफताब अहमद ने CMNayab Saini के सामने shahid hasan khan mewati medical college, नल्हड के मौजूदा हालात और दुर्दशा के बारे में चिंता व्यक्त की है. विधायक के मुताबिक ये कॉलेज प्रदेश के हजारों मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था का इकलौता केंद्र है. लेकिन ये आवश्यक संसाधनों की भारी कमी से जूझ रहा है. इसकी हालात दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों और विशेषज्ञों की भारी कमी है. उपकरणों की खस्ता हालत, दवाओं का नियमित अभाव, गंदगी और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में लगातार गिरावट होने से मरीज़ों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, जिसपर ध्यान देने की बेहद सख्त ज़रूरत है. MLA Aftab Ahmad ने अपने हल्के में हो रही इस तरह की तमाम परेशानियों से आज सीएम सैनी को अवगत कराया, जिन्हे सुनने के बाद सीएम की ओर से उन सभी मांगों पर सकारात्मक विचार का आश्वासन दिया गया है.