 
                  अफगानिस्तान भूकंप त्रासदी: मृतकों की संख्या 1400 पार, 3200 से ज्यादा घायल. तालिबान की वैश्विक सहायता की अपील. भारत ने 1,000 टेंट और 15 टन भोजन भेजा
Afghanistan : Afghanistan के पूर्वी क्षेत्र में 31 अगस्त की रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई है… इस भूकंप ने नांगरहार और कुनार प्रांतों को बुरी तरह प्रभावित किया है. Earthquake हिंदू कुश पर्वतीय क्षेत्र में आया जहां यूरोपीय और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटों की टक्कर के कारण Earthquake आम बात है. Taliban सरकार ने आंकड़े जारी करके बताया कि मंगलवार 2 सितंबर तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1400 से ज्यादा हो चुकी है, जबकि घायलों का आंकड़ा 3,200 से ऊपर पहुंच गया है.
हाल के वर्षों में सबसे घातक भूकंप

रविवार रात आए Earthquake का केंद्र जलालाबाद शहर से लगभग 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में कूज कुनार जिले में था, जो Pakistan सीमा के पास है. यह उथला भूकंप था जिसकी गहराई मात्र 8 किलोमीटर थी… इससे इलाके की इमारतों को ज्यादा नुकसान पहुंचा. 31 अगस्त की रात जब ज्यादातर लोग सो रहे थे इसलिए मलबे में दबने की घटनाएं बढ़ गईं. ये Afghanistan का हाल के वर्षों में सबसे घातक Earthquake है जो पहले से ही आर्थिक संकट, सूखा और सहायता कटौती से जूझ रहे देश के लिए बड़ा झटका है.
दुर्गम इलाकों में रेस्क्यू मुश्किल

राहत और बचाव कार्य में Helicopters का सहारा लिया गया है… 40 उड़ानें उड़ीं, 420 घायलों को निकाला गया. लेकिन दुर्गम इलाकों में पहुंच मुश्किल, जहां पैदल 3-4 घंटे लगते हैं. Hospitals में खून की कमी होने लगी थी लेकिन स्थानीय लोगों ने दान दिया. Taliban ने कहा अभी तक मदद के तौर पर उसे 30 डॉक्टर और 800 किलो दवाएं भेजी गईं.
तालिबान की अपील और सहायता

Taliban सरकार ने सीमित संसाधनों के के चलते दुनियाभर से मदद की मांग की है… प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा, “लगभग हर घर में मौत हुई है, मलबे में अब भी सैकड़ों फंसे हैं”. 2021 में तालिबान सत्ता में आने के बाद अंतरराष्ट्रीय सहायता रुकी थी लेकिन अब UN और अन्य एजेंसियां सक्रिय हैं…
- UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शोक व्यक्त किया और कहा, “हमारी टीमें राहत कार्य में लगी हैं”
- India के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने X पर कहा, “भारत ने काबुल में 1,000 परिवार टेंट भेजे. 15 टन भोजन सामग्री कुनार भेजी जा रही है. आगे भी मदद देंगे”.
- China ने कहा कि क्षमता के अनुसार मदद करेंगे, जिसमें चिकित्सा आपूर्ति शामिल है.
- Britain ने 1 मिलियन पाउंड इमरजेंसी फंड घोषित किया है जिसे UN और रेड क्रॉस के माध्यम से वितरित किया जाएगा ताकि तालिबान तक ये पैसा न पहुंचे.
PM नरेंद्र मोदी ने X पर शोक जताया

Afghanistan में आए भूकंप और इससे होने वाली तबाही के बाद PM Modi ने X पर शोक जताया और कहा “भूकंप से हुई क्षति पर दुखी हूं. भारत सभी संभव मानवीय सहायता देगा”. भारत ने तालिबान के बावजूद सहायता जारी रखी, जो पड़ोसी देश के रूप में सामरिक महत्व रखता है. आपको बता दें मंगलवार को कुनार में 4.6 तीव्रता का आफ्टरशॉक भी आया जिससे बचाव कार्य और जटिल हो गया… इसके झटके पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और भारत के गुरुग्राम, दिल्ली तक महसूस हुए लेकिन गनीमत ये रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

 
         
         
        