
Actor Mukul Dev (File)
Actor Mukul Dev Death. दिल का दौरा पड़ने से मुकुल देव का निधन. Bollywood से Pollywood तक शोक की लहर
Mumbai : Bollywood Actor Mukul Dev अब हमारे बीच में नहीं रहे… मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर कुछ समय से बीमार चल रहे थे. 54 साल के मुकुल देव ने ना सिर्फ बड़े पर्दे पर बल्कि छोटे पर्दे पर भी अपनी अदाकारी से अमिट छाप छोड़ी है. परिवार वालों का कहना है कि मुकुल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था. एक्टर की अचानक मौत से हिंदी, पंजाबी और साउथ इंडस्ट्री के अलावा टेलीविजन इंडस्ट्री में भी सन्नाटा सा छा गया है.
छोटे से बड़े पर्दे तक छाए रहे Mukul Dev

Actor Mukul Dev ने कई बॉलीवुड फिल्मों में टॉप के स्टार्स के साथ काम किया है. मुकुल ने साल 1996 में Miss Universe Sushmita Sen के साथ फिल्म दस्तक से Bollywood Debut किया था और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद उन्होने कई टीवी शोज़ में भी काम किया जैसे कहानी घर-घर की, फियर फैक्टर इंडिया, कुटुंब और घरवाली ऊपरवाली. फिल्म Dastak में सुष्मिता सेन के साथ काम करने वाले मुकुल देव ने R. Rajkumar में शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा, Jai Ho में सलमान खान, Yamla Pagla Deewana में पूरे देओल परिवार के साथ और Son of Sardar में संजय दत्त जैसे बड़े सितारे और बड़ी फिल्मों में काम किया है. फिल्म Son of Sardar में मुकुल ने टोनी सिंह संधू का किरदार निभाया था जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया था.
मुकुल के जाने से फिल्म इंडस्ट्री को लगा झटका
बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने विलेन और मुकुल के बड़े भाई राहुल देव ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली में उनके भाई मुकुल देव ने अंतिम सांस ली. मुकुल की एक बेटी है जिसका नाम सिया है. मुकुल देव का अंतिम संस्कार 24 मई की शाम शनिवार शाम 5 बजे दयानंद मुक्ति धाम में किया जाएगा. Film Actor Mukesh Rishi ने भी एक्टर की मौत के बाद शोक प्रकट करते हुए कहा कि साउथ की फिल्मों में मैंने मुकुल देव के साथ 3-4 फिल्में की हैं. हम दोनों की अक्सर मुलाकात होती रहती थी. मुकुल के निधन से मुझे काफी दुख पहुंचा है. फिल्म Son of Sardar में मुकुल देव के साथ काम करने वाले एक्टर विंदु दारा सिंह ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. विंदु ने बताया कि मुकुल पिछले 10 दिनों से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे और शुक्रवार रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.