Abhyudaya Coaching Scheme
Abhyudaya Coaching Scheme: मंत्री जी का भाषण, छात्रों का भरोसा
बुलंदशहर के डिबाई कस्बे के डिगंबर डिग्री कॉलेज में आज खूब ढोल-नगाड़े बजे। मौका भी था बड़ा — मुख्यमंत्री Abhyudaya Coaching Scheme के तहत जिले का पहला निशुल्क कोचिंग सेंटर खोला गया। समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने खुद शान से फीता काटा और सरकार के ‘काम करने’ के लंबे-चौड़े किस्से सुनाए।
मंत्री जी ने तीर छोड़ा — “हम काम करते हैं, बातें नहीं!”
अब सवाल ये है कि इस काम का नतीजा भी निकलेगा या फिर ये कोचिंग सेंटर भी बाकी सरकारी घोषणाओं की तरह फाइलों में धूल फांकता नजर आएगा?
Abhyudaya Coaching Scheme: बच्चों को सपना, सिस्टम को ठिकाना
Abhyudaya Coaching Scheme के नाम पर यूपी सरकार हर जिले में निशुल्क कोचिंग खोलने की बात तो कर रही है, लेकिन हकीकत ये है कि कितने गरीब बच्चे सच में UPSC या PCS निकाल पाएंगे?
सरकारी कोचिंग में वही पुराने नोट्स, वही ठंडा पड़ा स्टाफ और वही अदना-सा इंफ्रास्ट्रक्चर — बच्चों के खून-पसीने का क्या होगा?
विद्यार्थी खुश तो हैं कि उन्हें बाहर के महंगे कोचिंग माफिया से राहत मिलेगी, लेकिन पुराने तजुर्बे चीख-चीख कर कहते हैं कि सरकारी कोचिंग का हाल वही रहेगा — कहने को ‘फ्री’ लेकिन ज्ञान देने में ढीला!
Abhyudaya Coaching Scheme: जुमला न बन जाए फ्री कोचिंग

मंत्री असीम अरुण की माने तो अब बुलंदशहर के बच्चे सिविल सर्विसेज, SSC, बैंकिंग जैसे बड़े-बड़े एग्जाम पास कर जाएंगे। लेकिन भाई, सवाल बड़ा है — जब सरकारी स्कूलों की हालत खुद खस्ता है, वहाँ पढ़ने वाला बच्चा नींव कैसे मजबूत करेगा?
कहीं ये Abhyudaya Coaching Scheme भी वोट बैंक चमकाने का नया जुमला तो नहीं?
छात्र कहते हैं कि अच्छा कदम है, पर कोचिंग में पढ़ाने वाले टीचर सरकारी ढर्रे वाले हुए तो समझ लो वही ढाक के तीन पात!
Abhyudaya Coaching Scheme: सांस्कृतिक नाटक से असली नतीजे दूर
उद्घाटन में खूब सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, नाच-गाना हुआ, बच्चों ने तालियां बजाईं, लेकिन सवाल ज्यों का त्यों — कागजों पर तो सब फ्री है, लेकिन अंदर से सिस्टम उतना ही खोखला।
सरकार कह रही है — “हम बच्चों को UPSC पास कराएंगे।”
छात्र पूछ रहे हैं — “सर, पहले स्कूल में मास्टर तो पूरे कर लो!”
Abhyudaya Coaching Scheme को सियासी ठप्पा लग चुका है — कोई कह रहा है योगी सरकार गरीबों के लिए मसीहा बन गई है, कोई कह रहा है — बस चुनावी स्क्रिप्ट का नया ड्रामा!
Abhyudaya Coaching Scheme के रंग-बिरंगे बैनर और उद्घाटन के फूल-गुलदस्ते अच्छे हैं, लेकिन असली सवाल वही — बच्चे पास भी होंगे या फिर ये योजना भी सरकारी घोषणाओं की भीड़ में खो जाएगी?
बाकी रिजल्ट तो 2027 के बाद ही दिखेगा!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: सुरेंद्र सिंह भाटी
📍 लोकेशन: बुलंदशहर, यूपी
#AbhyudayaScheme #FreeCoaching #Bulandshahr #CMYogi #AsimArun #UPSC #PCS #SarkariYojana #खबरीलाल
