 
                  अभय चौटाला का भूपेंद्र-दीपेंद्र पर तीखा हमला… बोले- ‘बीजेपी की प्रॉक्सी हैं हुड्डा, कांग्रेस को सत्ता से भटकाया. षड्यंत्र से बनी BJP की तीसरी सरकार’
Chandigarh : इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के अध्यक्ष Abhay Singh Chautala इन दिनों काफी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं और ताबड़तोड़ राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. हाल ही में हुड्डा के गढ़ में हुंकार लगाकर इनेलो प्रमुख Abhay Chautala सोमवार को चंडीगढ़ पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री Bhupinder Singh Hooda और उनके सांसद बेटे Deepender Hooda पर जुबानी हमलों की बारिश कर दी. चंडीगढ़ INLD कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान Abhay ने कहा कि 2024 विधानसभा चुनाव के बाद जिस तरह से तीसरी बार BJP की सरकार बनी है, उसमें षड्यंत्र और सुनियोजित तरीके से सरकार बनाने की बू आ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि हुड्डा पिता-पुत्र ने कांग्रेस को सत्ता से दूर रखा और खट्टर के इशारों पर नाचते रहे.
‘हुड्डा ने BJP प्रॉक्सी की तरह काम किया’

Abhay ने रोहतक रैली के दौरान लोगों से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए बताया कि, “लोग चाहते हैं कांग्रेस की सरकार बने, लेकिन हुड्डा ने BJP प्रॉक्सी की तरह काम किया. दोनों बापू-बेटा कांग्रेस को सत्ता से दूर लेकर जाना चाहते थे. उन्होने मुकदमों के डर से BJP का साथ दिया”. फरीदाबाद-पलवल में भी Congress ने वोट बांटकर BJP को फायदा पहुंचाया. उदयभान के पिता ‘आया राम गया राम’ के नाम से मशहूर, जिन्होंने एक दिन में 3 पार्टियां बदलीं.
BJP सरकार से सब परेशान-अभय

Chandigarh में प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान Abhay Chautala ने दावा किया कि, “रोहतक रैली में बिना चुनाव के उत्साह था, क्योंकि लोग BJP सरकार से तंग आ चुके हैं. 3 महीने पंजाब ने हरियाणा के हिस्से का पानी रोका, BJP असफल रही. भाखड़ा से पूरा पानी नहीं मिल रहा, जबकि पंजाब डूब रहा था. बाढ़ से फसल खराब हुई लेकिन मुआवजा नहीं”.
सरकार को 15 दिन की चेतावनी
इनेलो प्रमुख ने कहा कि ‘हरियाणा में बाढ़ की वजह से फसलें खराब हो गईं सरकार ने क्या किया.? किसान को पोर्टल की लाइनों में लगा दिया… अगर 15 दिन में खेतों से पानी न निकाला तो INLD किसानों के साथ मिलकर बड़ा कदम उठाएगी और सरकार से किसानों के हक की लड़ाई लड़ेगी’.
खट्टर की बधाई, हुड्डा पर तंज

Abhay Chautala ने कहा, “खट्टर ने हुड्डा के जन्मदिन पर बधाई दी, मेरे पर नहीं… हुड्डा उनके इशारों पर नाचते हैं. हाईकमान पर दबाव डाला कि उन्हें टिकट न मिले तो कांग्रेस साफ हो जाएगी, लेकिन खुद को कमजोर किया. बिरेंद्र सिंह, राव इंद्रजीत, कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी जैसे परिवारों को दूर किया. सुरजेवाला-सैलजा को भी निकालना चाहते हैं और सिर्फ बेटे को स्थापित करना चाहते हैं”.
लाडो लक्ष्मी योजना की आलोचना
Abhay ने कहा, “लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं का सम्मान नहीं अपमान है… शर्तें इतनी हैं कि पूरा करना मुश्किल है. यहां एक दिन की मजदूरी ₹500 है, महानी के ₹15,000 हजार”.
पुराने साथियों को जोड़ने का ऐलान

अंत में Abhay Chautala ने हरियाणा भ्रमण का ऐलान किया और कहा, “पुराने साथियों को जोड़ूंगा… फैसले पर पुनर्विचार करें, उन्हे सत्ता तक ले जाऊंगा”. यह बयान INLD की BJP-Congress विरोधी रणनीति को दर्शाता है, जो 2029 चुनावों की तैयारी है.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/eqVca