Abhay Chautala On Haryana Govt. इनेला नेता का हरियाणा सरकार पर बहुत बड़ा हमला… ‘डमी CM की वजह से प्रदेश की बुरी हालत, मुझे 1 दिन का CM बना दो’.
Chandigarh : हरियाणा के सबसे पुराने क्षेत्रीय राजनीतिक दल इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष Abhay Singh Chautala ने हरियाणा सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला… चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता के दौरान अभय चौटाला ने सीएम सैनी को डमी सीएम तक बता दिया. इसके अलावा उन्होने भाजपा सरकार पर कानून व्यवस्था, भर्ती प्रक्रिया में धांधली और शिक्षा व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर तीखा हमला बोला…

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल – चौटाला ने कहा कि हरियाणा में अपराध और गैंगस्टरों का बोलबाला है… जिसके कारण शराब ठेकों की नीलामी तक प्रभावित हो रही है. अभय चौटाला ने दावा किया कि अगर उन्हें एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाए तो वह अपराधियों को प्रदेश से भगा देंगे या जेल में डाल देंगे. जैसा कि उनकी सरकार के समय में होता था. चौटाला ने वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को “डमी मुख्यमंत्री” करार देते हुए कहा कि छोटे-छोटे फैसले लेने के लिए भी उन्हे बाहरी लोगों से अनुमति लेनी पड़ती है.
भर्ती में भ्रष्टाचार – चौटाला ने आरोप लगाया कि सरकार के “बिना पर्ची, बिना खर्ची” रोजगार देने के दावे खोखले हैं. उन्होंने दावा किया कि 100 में से 80 नौकरियां बाहरी लोगों को दी जा रही हैं. साथ ही हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) और हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) जैसी भर्ती एजेंसियों को भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई हैं. चौटाला ने कहा कि CET के लिए सरल पोर्टल को जानबूझकर ठप रखा गया जिससे लाखों युवा आवेदन नहीं कर पाए. लिहज़ा उन्होंने CET आवेदन की समयसीमा 15 दिन बढ़ाने की मांग की है.
HAU में लाठीचार्ज और स्कॉलरशिप विवाद – चौटाला ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा की जिसमें प्रोफेसरों ने भी कथित तौर पर हिस्सा लिया. उन्होंने यूनिवर्सिटी के VC पर नकली डिग्री का आरोप लगाया और उनकी बर्खास्तगी की मांग की है. साथ ही उन्होंने स्कॉलरशिप बंद करने के फैसले को गरीब छात्रों के खिलाफ बताया जिन्हें अब फीस भरने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
शिक्षा व्यवस्था पर चिंता – चौटाला ने हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था को नकल और पेपर लीक माफियाओं के नियंत्रण में बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में 24 से ज्यादा भर्ती परीक्षाएं लीक हुई हैं जिससे युवाओं का भविष्य खतरे में है. खास तौर पर MBBS जैसे कोर्स में नकल माफियाओं के प्रभाव को उन्होंने खतरनाक बताया है.
इनेलो की रणनीति – अभय चौटाला ने कहा कि अगर सरकार ने कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर काबू नहीं पाया तो इनेलो कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच जाएगी और आंदोलन करेगी. उन्होंने उच्चतर शिक्षा विभाग में 1.3 लाख खाली सीटों को सरकार की मिलीभगत का परिणाम बताया.
चौटाला को सीएम सैनी का जवाब

अब जब Abhay Singh Chautala ने पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को “डमी” बताते हुए कहा कि असली नियंत्रण दिल्ली के नेताओं के पास है… तो जवाब में आगे आकर खुद CM Nayab Singh Saini ने अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि उन्हे अपने कार्यकाल को याद करना चाहिए जब हरियाणावासियों ने उनके ‘कुशासन’ का खामियाजा भुगता था. लेकिन हमारी सरकार में वैसी गुंडागर्दी नहीं होती. हमने पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए पूरी छूट दी है.
