 
                  अपराध के लेकर अभय चौटाला ने हरियाणा BJP को घेरा… कहा- CM चाहे तो अपराध खत्म कर सकते हैं. ‘इनेलो आते ही भाग जाएंगे, नहीं तो श्मशान जाएंगे’.
Bahadurgarh : इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला बुधवार 20 अगस्त को झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती समारोह की रैली के लिए कार्यकर्ताओं को न्योता देने पहुंचे… साथ ही उन्होने प्रेस वार्ता के दौरान जमकर BJP सरकार पर निशाना साधा… Chautala ने नफे सिंह राठी हत्या, बढ़ते अपराध, मनीषा की मौत और जलमग्न फसलों को लेकर सरकार की नाकामी उजागर की और सैनी सरकार को निकम्मी सरकार करार दिया… इनेलो सुप्रीमो ने वादा किया कि इनेलो की सरकार बनने पर अपराधी भाग जाएंगे या श्मशान जाएंगे.
अपराध पर सरकार को घेरा

Abhay Singh Chautala ने हरियाणा की भाजपा सरकार को निकम्मी बताते हुए कहा कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है… उन्होंने दावा किया कि CM Nayab Singh Saini चाहें तो एक दिन में अपराधियों का सफाया कर सकते हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा. इनेलो की सरकार बनते ही अपराधी या तो प्रदेश छोड़कर भाग जाएंगे, नहीं तो श्मशान जाएंगे. Chautala ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में अपराध का मुद्दा प्राथमिकता से उठाया जाएगा और BJP को घेरा जाएगा.
नफे सिंह राठी हत्या और धमकियां

25 फरवरी 2024 को बहादुरगढ़ में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या को लेकर चौटाला ने आरोप लगाया कि नफे सिंह ने हत्या से पहले 6 महीने तक CM, गृह मंत्री Anil Vij और DGP को खतरे की सूचना दी थी लेकिन सरकार ने सुरक्षा नहीं दी. जिन लोगों पर हत्या का शक था उन्हें सुरक्षा दी गई, जबकि नफे सिंह के परिवार को आज भी धमकियां मिल रही हैं. अभय चौटाला ने CBI जांच की मांग की और कहा कि सरकार Lawrence Gang का नाम लेकर अपनी जिम्मेदारी से बच रही है.
मनीषा की मौत पर सवाल

Bhiwani Manisha Murder Case पर सवाल उठाते हुए चौटाला ने भाजपा सरकार पर हमला किया और कहा “CM सैनी अपराधियों को मिट्टी में मिलाने की बात करते हैं लेकिन उनके विधानसभा क्षेत्र नारायणगढ़ में ही अपराधी सरेआम फिरौती मांग रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं”. चौटाला ने इसे सरकार की नाकामी का सबूत बताया.
बहादुरगढ़ में फिरौती और अपराध
Abhay Singh Chautala ने कहा कि ‘बहादुरगढ़ एक प्रमुख इंडस्ट्रियल हब है जहां वहां करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी जा रही है… सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है जिससे व्यवसायी और आम लोग असुरक्षित हैं’. चौटाला ने दावा किया कि इनेलो की सरकार बनने पर अपराधियों का सफाया होगा.
जलमग्न फसलों के लिए मुआवजा

Monsoon 2025 में हरियाणा और झज्जर जिले में सैकड़ों एकड़ फसलें जलभराव से खराब हो गईं… इस मामले पर Abhay Singh Chautala ने मांग की है कि सरकार विशेष गिरदावरी कराए और किसानों को प्रति एकड़ 50,000 रुपये मुआवजा दे. इसी के साथ उन्होंने BJP सरकार पर किसानों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.
कांग्रेस और हुड्डा पर हमला

Abhay Singh Chautala ने कांग्रेस और पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर BJP को सत्ता में लाने का आरोप लगाया… उन्होंने कहा कि ‘हुड्डा ने BJP के लिए काम किया और कांग्रेस की हार सुनिश्चित की’. चौटाला ने कहा कि इनेलो कांग्रेस के ‘काम रोको प्रस्ताव’ का समर्थन करेगी लेकिन विधानसभा सत्र को 2 दिन से बढ़ाकर लंबा करना चाहिए ताकि चर्चा हो सके.

 
         
         
        