 
                  बृजभूषण शरण सिंह पर बोलने से बचे अभय चौटाला… बोले ‘ये मेरा काम नहीं’. ‘सत्ता पक्ष के हाथों में खेल रही है कांग्रेस’
Hisar : पिछले विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब हरियाणा के तमाम क्षेत्रीय दल अभी अपनी पार्टी को मजबूती और विस्तार देने के काम में जुट गए हैं. एक तरफ चौटाला बंधुओं में बड़े Dr. Ajay Singh Chautala के नेतृत्व में जेजेपी अपनी पार्टी और संगठन की मजबूती में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ छोटे चौटाला यानि Abhay Singh Chautala भी अपनी घरेलू पार्टी इनेलो के प्रचार, प्रसार और विस्तार में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को वे हिसार पहुंचे जहां उन्होने सत्ता पक्षा से लेकर विपक्ष, सबको आढ़े हाथों लिया.
बीजेपी को करेंगे सत्ता से बाहर

हिसार में INLD ट्रेनिंग कैंप के दौरान पार्टी प्रमुख अभय चौटाला ने कहा कि Indian National Lok Dal अपनी संगठनात्मक ताकत से भाजपा को हरियाणा में सत्ता से बेदखल करेगी.
कमजोर विपक्ष है कांग्रेस पार्टी
Congress पर निशाना साधते हुए चौटाला ने कि ये पार्टी कमजोर विपक्ष बन कर रह गई है. सरकारी नीतियों का विरोध करने की बजाय कांग्रेसी चुपचाप बैठ कर तमाशा देख रहे हैं.
बाहरी लोग आते-जाते रहते हैं

विनेश फोगाट के गृह जिले में Brij Bhushan Sharan Singh के कार्यक्रम पर सवाल पूछे जाने पर चौटाला ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होने कहा कि “हरियाणा में कई बारी लोग आते जाते रहते हैं, उन सब पर टिप्पणी करना मेरा काम नहीं… आप मुझसे हरियाणा या पार्टी से जुड़े सवाल पूछें”.
प्रशिक्षण शिविर और संगठन मजबूती
हिसार पहुंचे अभय चौटाला ने बताया कि हर जिले में ट्रेनिंग कैप आयोजित किए जा रहे हैं जहां 17 अलग-अलग पार्टी सेल के कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियां समझाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि INLD जल्द ही जनता की आवाज को और मजबूती से उठाएगी, क्योंकि मैं विपक्ष में अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहा है.
सत्ता पक्ष के हाथों में खेल रही है कांग्रेस

इसी के साथ चौटाला ने कांग्रेस पर सत्ता पक्ष के साथ साठगांठ का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरसों का तेल जो पहले गरीब को 40 रुपये लीटर मिलता था अब 100 रुपये में बिक रहा है. खाद, बीज, डीजल की कीमतों ने आम आदमी को परेशान कर रखा है. कमजोर विपक्ष की चुप्पी के कारण सरकार अपनी मनमानी कर रही है. लेकिन हम कम विधायकों के बावजूद संगठन को मजबूत कर सरकार को जनविरोधी फैसले लेने से रोकेगी.
चौ. देवीलाल जन्मदिन पर बड़ा आयोजन
अभय सिंह चौटाला ने बताया कि चौधरी देवी लाल के जन्मदिन पर एक बड़ा कार्यक्रम होगा जिसमें बड़ी संख्या में लोग इनेलो पार्टी जॉयन करेंगे. उन्होंने दावा किया कि जो लोग पार्टी छोड़ कर गए हैं उन्हें बहकाया गया था. अब उन नेताओं का वोट शेयर जीरो शून्य हो चुका है जो कभी 17% वोट प्रतिशत की बात किया करते थे.

 
         
         
        