 
                  पलवल में पत्रकारों के सवालों पर भड़कीं आरती राव. ‘हवा’ वाले बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा “जो Media मुझसे बुलवाना चाह रही है मैं वो नहीं बोलने वाली”.
Palwal : हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव लगातार अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. लेकिन बयान पर बढ़ते विवाद को देख अब वो अपने उस बयान से पलट गईं हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि “हरियाणा में किसी ने नहीं सोचा था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी, लेकिन दक्षिण हरियाणा के नेताओं और लोगों ने हवा बनाकर बीजेपी को सत्ता में लाया”. Aarti Rao इस बयान से हरियाणा की Nayab Singh Saini सरकार में हलचल मच गई थी.
‘जो आप बुलवाना चाहते हैं मैं वो नहीं बोलूंगी’

पलवल में शिकायत निवारण समिति की बैठक के दौरान जब Aarti Rao से इस बयान पर सवाल किया गया, तो पत्रकारों पर भड़कती हुई नजर आईं. बैठक में शिकायतें सुनने के बाद जब स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से उनके “हवा बनाने” वाले बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “अगर मैंने कहा कि दक्षिण हरियाणा के नेताओं और लोगों ने चुनाव में हवा बनाई, तो इसमें कोई शक नहीं है. सरकार बनाने में दक्षिण हरियाणा के नेताओं और लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है”. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि अगर हवा नहीं बनाई होती तो क्या बीजेपी की सरकार नहीं आती? इस सवाल का जवाब देने की बजाय Aarti Rao नाराज हो गईं और बोलीं, “मीडिया मुझसे जो बुलवाना चाह रही है, मैं वो नहीं बोलूंगी. सीधे सवाल पूछें, तो मैं जवाब दूं”.
मीडिया के सवाल और आरती राव के जवाब
सवाल – आपका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आप कह रही हैं कि बीजेपी की सरकार हमने बनाई… पहले कोई नहीं कहता था कि बीजेपी आएगी.?
Aarti Rao – अगर मैंने कहा कि दक्षिण हरियाणा ने हवा बनाई, तो मैं आज भी दक्षिण हरियाणा की धरती पर हूं. इसमें कोई शक नहीं है कि दक्षिण हरियाणा के नेता और लोगों ने हवा बनाई है.
सवाल – अगर आप हवा नहीं बनाते तो क्या बीजेपी की सरकार नहीं आती.?
Aarti Rao – आप कुछ और बुलवाना चाह रहे हैं, मैं कुछ और बोलना चाह रही हूं. आप जो बुलवाना चाह रहे हैं वह मैं नहीं बोलूंगी. सीधे सवाल पूछें.
रेवाड़ी में दिया था ‘हवा‘ वाला बयान

दरअसल 18 जुलाई को रेवाड़ी के कोसली गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए Aarti Rao ने कहा था कि “2024 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी किसी ने इसके बारे में नहीं सोचा था. उन्होंने हरियाणा में हवा चलाई कि बीजेपी की सरकार आएगी, और यह हवा पूरे प्रदेश में फैलकर बीजेपी को सत्ता में ले आई”. इससे पहले उनके पिता और केंद्रीय राज्य मंत्री Rao Inderjit Singh भी ऐसा ही दावा कर चुके हैं.
क्या है राव परिवार की दावेदारी की वजह?
- 2014 विधानसभा चुनाव में दक्षिण हरियाणा की 17 में से 14 सीटें मिली थीं. 90 में से 47 सीटें जीतने वाली भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला और उसकी सरकार बनी. अहीरवाल बेल्ट की सभी 11 सीटों पर भाजपा जीती थी.
- 2019 विधानसभा चुनाव में दक्षिण हरियाणा की 17 में से 11 सीटें भाजपा को मिलीं. Ahirwal Belt की 11 में से 3 सीटें कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों के पास गईं. BJP को 90 में से 40 सीटें जिस वजह से JJP के साथ गठबंधन सरकार बनानी पड़ी.
- 2024 विधानसभा चुनाव में दक्षिण हरियाणा की 17 में से 15 सीटें भाजपा ने जीतीं. Ahirwal Belt की 11 में से 10 सीटें बीजेपी के खाते में आईं. BJP को 90 में से 47 Seats मिलीं और फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बन गई.
- ऐसे में राव परिवार का ये मानना है कि उनके क्षेत्र दक्षिणी हरियाणा में राव परिवार का दबदबा होने की वजह से बार-बार भाजपा को भारी बहुमत मिल रहा है और उन्ही की वजह से तीसरी भार भाजपा की सरकार बनी है.
15 जून की रैली और विवाद

दरअसल 15 जून को रेवाड़ी में हुई धन्यवाद रैली के दौरान राव इंद्रजीत ने मंच से कहा था, “मुख्यमंत्री जी, हमने आपकी सरकार बनाई है, हमारा काम किया जाए”. जवाब में सीएम सैनी ने कहा, “हम किसी एक जाति या परिवार की सरकार नहीं, बल्कि पौने तीन करोड़ लोगों की सरकार हैं”. इस तीखी नोकझोंक ने अहीरवाल बेल्ट में बीजेपी की अंदरूनी सियासत को हवा दे दी थी. राव इंद्रजीत का मानना है कि दक्षिणी हरियाणा, खासकर अहीरवाल की 17 विधानसभा सीटों ने तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है.
कहां से शुरू हुआ विवाद?

18 जून को स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के चंडीगढ़ आवास पर राव इंद्रजीत की ओर से आयोजित डिनर में 12 विधायकों को आमंत्रित किया गया था. इसमें शामिल विधायकों में आरती राव, सुनील सांगवान, उमेश पातुवास, कंवर सिंह, ओमप्रकाश यादव, बिमला चौधरी, लक्ष्मण यादव, अनिल यादव, तेजपाल तंवर, मुकेश शर्मा और कांग्रेस की मंजु चौधरी शामिल थे. इस डिनर को राव इंद्रजीत का अहीरवाल समाज पर दबदबा और पार्टी पर उनका प्रभाव दिखाने की कोशिश के रूप में देखा गया था. लेकिन Dinner Diplomacy को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए पार्टी ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की जिसके चलते CM Nayab Singh Saini और कैबिनेट मंत्री Arvind Sharma भी राव परिवार के यहां डिनर के लिए पहुंचे जिससे ये मैसेज दिया गया कि पार्टी में सब कुछ ठीक है.

 
         
         
        