हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव बनीं सिंगल मदर… सेरोगेसी से दिया बेटे को जन्म. सांसद नाना इंद्रजीत की विरासत को आगे बढ़ाएगा
Rewari : हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सेरोगेसी के जरिए सिंगल मदर बनने का फैसला लिया, जिससे उनके परिवार में नई खुशियां आई हैं… उनका बेटा अब 3 महीने का हो चुका है, जिसका नाम राव जयवीर सिंह रखा गया है. बच्चे का लालन-पालन मंत्री आवास पर हो रहा है. राव परिवार की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन परिवार के करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. यह खबर हरियाणा की राजनीतिक दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि जयवीर सिंह को राव परिवार की पांचवीं पीढ़ी का वारिस माना जा रहा है.
सैनी सरकार में बनीं कैबिनेट मंत्री

केंद्रीय मंत्री Rao Inderjit Singh की बड़ी बेटी Aarti Rao ने अक्टूबर 2024 में अटेली विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव जीता और नायब सैनी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनीं… उनके पिता के दो बेटियां हैं, आरती राव और छोटी बहन भारती राव, जो दो बेटों की मां हैं लेकिन राजनीति से दूर रहती हैं. राव इंद्रजीत के कोई पुत्र न होने के कारण राजनीतिक उत्तराधिकारी को लेकर अटकलें थीं, लेकिन जयवीर सिंह के जन्म से ये सवाल खत्म हो गया है.
सरोगेसी से सिंगल मदर बनने की प्रक्रिया

भारत में सिंगल महिलाओं के लिए Surrogacy मुश्किल भरा रास्ता है… सरोगेसी अधिनियम, 2021 के तहत मूल रूप से केवल विवाहित दंपतियों को इसकी अनुमति थी लेकिन 2023 के संशोधनों के बाद विधवाओं या तलाकशुदा महिलाओं को सीमित मामलों में छूट दी गई. Aarti Rao ने सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की हैं.
कानूनी अनुमति जरूरी – केवल विधवा या तलाकशुदा महिलाओं को मेडिकल बोर्ड से प्रमाणपत्र लेना पड़ता है, जो साबित करे कि सेरोगेसी उनके लिए “चिकित्सकीय रूप से आवश्यक” है. Aarti Rao ने इस प्रमाणपत्र को प्राप्त किया है.
कोर्ट की मंजूरी – प्रक्रिया शुरू करने से पहले कोर्ट से विशेष अनुमति ली गई थी. अनुमति मिलने के बाद सेरोगेट मदर के जरिए प्रक्रिया पूरी की गई… लगभग 3 महीने पहले बेटे का जन्म हुआ. बच्चे का नाम ‘राव जयवीर सिंह’ रखा गया जो राव तुलाराम की पांचवीं पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करता है.
पारिवारिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि

Aarti Rao हरियाणा के एक प्रमुख राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं जहां विरासत का महत्व हमेशा रहा है… उनके दादा राव बीरेंद्र सिंह हरियाणा के दूसरे मुख्यमंत्री थे. वे अटेली से ही विधायक बने थे. राव बीरेंद्र सिंह की सियासी विरासत को उनके बेटे Rao Inderjit Singh ने संभाली जो गुरुग्राम से 5 बार सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. उनके भाई राजनीति में उतरे लेकिन ज्यादा सफल नहीं हुए. राव इंद्रजीत सिंह का कोई बेटा न होने पर बेटी आरती को 2022 में ही राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया गया. अक्टूबर 2024 के चुनाव में नामांकन पत्र में उन्होंने पिता का नाम भरा… और पहले ही चुनाव में जीत के बाद Aarti Rao कैबिनेट मंत्री बनीं.
आरती राव का व्यक्तिगत जीवन

3 जुलाई 1979 को जन्मीं Aarti Rao दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं… वे राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज रहीं हैं. उन्होने 15 बार चैंपियन और 2005 एशियन गेम्स में Gold Medal जीता है. पिता से प्रेरित होकर आरती ने शूटिंग शुरू की और उन्ही की ‘अंगुली पकड़कर’ वो राजनीति में आईं.
अहीरवाल क्षेत्र में मजबूत पकड़

यह घटना हरियाणा की राजनीति में महत्वपूर्ण है… अहीरवाल क्षेत्र में राव परिवार का दबदबा है, जो राज्य की राजनीति का ‘सेमी-फाइनल’ माना जाता है. जयवीर सिंह के जन्म से परिवार की तीसरी पीढ़ी की शुरुआत हुई, जो भविष्य की राजनीति में सक्रिय हो सकती है… विशेषज्ञों का कहना है कि यह BJP की रणनीति को मजबूत करेगा, जहां आरती पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय संभाल रही हैं. साथ ही इस बच्चे के जन्म के साथ राव परिवार ने लंबे समय से चली आ रही उत्तराधिकारी की बहस को खत्म कर दिया है.
