AAP suspends MLA Kunwar Vijay: पूर्व IPS और विधायक को AAP ने कर दिया पार्टी से निलंबित
AAP suspends MLA Kunwar Vijay: मजीठिया के चक्कर में बुरे फंसे ‘आप’ विधायक कुंवर विजय प्रताप…पार्टी ने निकाल दी सारी हेकड़ी!
पंजाब ब्यूरो – चंडीगढ़
AAP suspends MLA Kunwar Vijay: आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने अमृतसर नार्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को 5 साल के लिए निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई पर सवाल उठाने के बाद हुई। AAP की राजनीतिक मामलों की कमेटी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए यह कड़ा कदम उठाया।
कुंवर विजय प्रताप का AAP में सफर – AAP suspends MLA Kunwar Vijay
2021 में AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर पहुंचकर पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप को पार्टी में शामिल कराया था। उस समय केजरीवाल ने उन्हें ईमानदार और कर्मठ बताते हुए कहा था कि पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मुद्दे पर उनके योगदान को पार्टी महत्व देती है। हालांकि, अब पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
बिक्रम मजीठिया के खिलाफ विजिलेंस कार्रवाई पर सवाल – AAP suspends MLA Kunwar Vijay
25 जून को विजिलेंस ब्यूरो ने बिक्रम सिंह मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया था। कुंवर विजय प्रताप ने इस कार्रवाई के समय और तरीके पर सवाल उठाए। कुंवर विजय प्रताप ने पूछा – “जब मजीठिया ड्रग्स मामले में जेल में थे, तब सरकार ने आय से अधिक संपत्ति मामले की पूरी जांच क्यों नहीं की?” कुंवर ने विजिलेंस की कार्रवाई को लेकर AAP की मंशा पर भी संदेह जताया, जिसे पार्टी ने अनुशासनहीनता माना।
बेअदबी मुद्दे पर लगातार आवाज उठाते रहे कुंवर –AAP suspends cop-turned-MLA Kunwar Vijay Pratap
पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप ने 2022 में अपने पद से इस्तीफा देकर AAP के टिकट पर अमृतसर नार्थ से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। पुलिस अधिकारी के रूप में वह कांग्रेस सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) के सदस्य थे, जिसने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामलों की जांच की थी। उन्होंने कोर्ट में SIT की रिपोर्ट भी पेश की थी। AAP में शामिल होने के बाद भी वह बेअदबी के मुद्दे को विधानसभा में लगातार उठाते रहे और सरकार की निष्क्रियता पर सवाल खड़े करते रहे।
पार्टी के लिए असहज स्थिति – AAP suspends MLA Kunwar Vijay
कुंवर के सवालों ने AAP को अपनी ही कार्रवाई का जवाब देने में मुश्किल में डाल दिया। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए रविवार को राजनीतिक मामलों की कमेटी की बैठक में कुंवर विजय प्रताप को 5 साल के लिए निलंबित करने का फैसला लिया।
https://www.khabrilal.digital/punjab-officers-transferred-big-reshuffle-of-mann-government-what-changes-will-come-in-the-state/
