 
                  AAP विधायक पठानमाजरा ने फरार होने के बाद जारी किया वीडियो… ‘ये मेरा एनकाउंटर करने वाले थे, मैंने कोई फायरिंग नहीं की’. ‘दिल्ली नेतृत्व ने रची साजिश‘
Jalandhar : पंजाब के पटियाला जिले की सन्नौर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक Harmeet Singh Pathanmajra ने रेप केस में गिरफ्तारी से बचने के बाद एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं… 3 सितंबर को जारी इस वीडियो में पठानमाजरा ने फरार होने की पूरी कहानी बताई और दावा किया कि पुलिस उनका ‘फर्जी एनकाउंटर’ करने वाली थी.
‘मैने कोई गोली नहीं चलाई’

Harmeet Singh Pathanmajra ने वीडियो में साफ कहा कि उन्होंने कोई गोली नहीं चलाई, न ही धक्कामुक्की की, बल्कि पुलिस को बातों में उलझाकर वहां से सुरक्षित निकल गए.Pathanmajra ने पुलिस के दावों को ‘झूठा’ बताते हुए कहा कि 400-500 पुलिसकर्मी, जिसमें 8-10 एसपी, डीएसपी और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट शामिल थे, उन्हें गैंगस्टर दिखाकर मारने के लिए भेजे गए थे.
‘दिल्ली AAP नेतृत्व ने रची साजिश’

यह वीडियो 2 सितंबर को हरियाणा के करनाल जिले के डाबरी गांव में हुई घटना के एक दिन बाद सामने आया है जहां Pathanmajra को रेप केस में गिरफ्तार किया गया था… पुलिस का दावा है कि फरार होते समय पठानमाजरा और उनके समर्थकों ने गोलीबारी की, एक पुलिसकर्मी को SUV से कुचल दिया और एक सहयोगी को 3 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. लेकिन पठानमाजरा ने इन आरोपों का खंडन किया और दिल्ली AAP नेतृत्व पर साजिश रचने का इल्जाम लगाया. वहीं AAP का कहना है कि उनकी पार्टी ‘कैरेक्टर’ पर जोर देती है और कानून सबके लिए बराबर है, लेकिन कोई कार्रवाई का ऐलान नहीं किया.
वीडियो में पठानमाजरा के मुख्य आरोप

आप विधायक Harmeet Singh Pathanmajra ने वीडियो में पुलिस से ‘बच्चों की सौगंध’ खाकर जवाब मांगा और चार मुख्य सवाल उठाए हैं…
- पुलिस से सवाल – “मैंने धक्का-मुक्की की? तकरार की? गोली चलाई? अपने बच्चों की कसम खाकर बताओ”. उन्होंने कहा कि पुलिस का दावा झूठा है. क्योंकि पठानमाजरा उन्हे चाय-पानी में उलझाकर निकल गए थे. पुलिस ने गाड़ी पर गोली चलाने की कोशिश की लेकिन हथियार कॉक नहीं हुआ.
- एनकाउंटर का डर – “मुझे पहले ही सूचना मिल गई थी कि एनकाउंटर हो सकता है… इसलिए सुरक्षित निकला. एक MLA को पकड़ने के लिए 8-10 एसपी, डीएसपी, 400+ पुलिस भेजे गए, सिर्फ मुझे गैंगस्टर दिखाने के लिए”.
- एनकाउंटर स्पेशलिस्ट – “मेरे पीछे पंजाब पुलिस का एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विक्रम बराड़ लगाया गया जो कल से करनाल में बैठा है… उन्होंने 3 पिस्टलें गढ़कर दिखाईं. मैं पुलिस की सबसे ज्यादा मदद करता रहा, लेकिन ये घटिया हरकतें बंद होनी चाहिए”.
- दिल्ली नेतृत्व पर हमला – “ये दिल्ली वाले हमें क्या डराएंगे? हम अहमद शाह अब्दाली जैसे आक्रमणकारियों से नहीं डरे… मैं सभी MLA-मंत्रियों से अपील करता हूं कि सब एकजुट हो जाओ. दिल्ली लॉबी पंजाब को अस्थिर कर रही”.

 
         
         
        