 
                  पंजाब AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा रेप केस में फरार… हिरासत से फायरिंग कर भागा, एक पुलिसकर्मी घायल. दिल्ली नेतृत्व पर लगाए साजिश के आरोप
Karnal/Patiala : पंजाब के पटियाला जिले की सन्नौर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के MLA Harmeet Singh Pathanmajra अपनी ही पुलिस पर Filmy Style में फायरिंग करके में फरार हो गए हैं. घटना 2 सितंबर की है जब पठानमाजरा को एक रेप केस मामले में करनाल जिले के डाबरी गांव से हिरासत में लिया गया था, लेकिन वे अपने कुछ समर्थकों के साथ पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हो गए.
‘फिल्मी स्टाइल‘ में फरार AAP MLA

खबरों की मानें तो Punjab Police की टीम उन्हें गिरफ्तार कर पटियाला ले जा रही थी जब पठानमाजरा और उनके सहयोगियों ने पुलिस पर फायरिंग की. एक SUV से पुलिसकर्मी को कुचल दिया और एक स्कॉर्पियो में भाग निकले. इस पूरे घटनाक्रम में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जबकि फॉर्च्यूनर गाड़ी और विधायक के एक सहयोगी को पकड़ लिया गया. गाड़ी से 3 पिस्टल बरामद हुई हैं. पुलिस कई टीमों के साथ आप विधायक का पीछा कर रही है और इसके लिए Haryana Police से भी मदद ली जा रही है.
गिरफ्तारी से पहले किया Facebook Live
पठानमाजरा ने अपनी गिरफ्तारी से पहले Facebook Live में कहा था कि यह मामला राजनीतिक साजिश है. दिल्ली AAP नेतृत्व, पंजाब की मान सरकार पर हावी होकर उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अपील की, कि वे जागें वरना कुछ नहीं बचेगा. उनका वकील भी इसे राजनीतिक प्रतिशोध बता रहा है. यह घटना AAP Punjab के लिए शर्मिंदगी का कारण बनी हुई है जहां पार्टी ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है.
क्या है रेप केस का मामला?

यह मामला 1 सितंबर 2025 को Zirakpur थाने में दर्ज FIR पर आधारित है जिसमें IPC की धारा 376 (रेप), 420 (धोखाधड़ी), 506 (आपराधिक धमकी) और IT एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता जीरकपुर की एक महिला है जो पठानमाजरा की ‘दूसरी पत्नी’ होने का दावा करती है…
महिला का दावा है कि…
- वे 2013-14 में सोशल मीडिया पर मिले और 2021 में गुरुद्वारे में शादी कर ली… लेकिन पठानमाजरा ने पहली पत्नी से तलाक न होने की बात छिपाई.
- 2022 में पठानमाजरा ने दूसरी शादी की जो चुनाव हलफनामे में दर्ज है. महिला के मुताबिक शादी के नाम पर यौन शोषण किया गया और बाद में संबंध बनाने का दबाव डाला गया.
- अगस्त 2025 में जब महिला ने शिकायत की धमकी दी तो पठानमाजरा ने पार्टी नेताओं से संपर्क किया. इसी के साथ महिला ने धमकियां देने, आपत्तिजनक फोटो-वीडियो और ब्लैकमेलिंग का भी आरोप लगाया जिसके बाद 26 अगस्त को नई शिकायत पर FIR दर्ज हुई.
पठानमाजरा के वकील का दावा

वैसे आपको बता दें पठानमाजरा का ये मामला साल 2022 से चला आ रहा है… 23 अगस्त 2022 को महिला ने Punjab HC में याचिका दी जिस पर 2024 में रोपड़ रेंज DIG को जांच के आदेश दिए गए. पठानमाजरा के वकील बिक्रमजीत सिंह भुल्लर का कहना है कि विधायक के खिलाफ FIR राजनीतिक है और हाईकोर्ट में पहले ही बेल मिल चुकी है. बल्कि पठानमाजरा के वकील ने दावा किया कि आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ IT Act के तहत पहले से 4-5 मामले दर्ज हैं. लेकिन AAP Punjab के नेता बलतेज पन्नू के बयान का कहना है कि पार्टी का रुख साफ है और कानून सबके लिए बराबर है.

 
         
         
        