 
                  हरियाणा के जींद में ‘आप’ नेता को लगी एक करोड़ की चपत. बिज़नेस पार्टनर बनने का लालच देकर हड़पी मोटी रकम. दोनों कंपनियों पर FIR, जांच शुरू
Jind : हरियाणा के जींद से एक नेता को चूना लगाने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि जींद में Aam Aadmi Party महिला प्रदेश अध्यक्ष Dr. Rajnish Jain Fraud का शिकार हुई हैं. गुरुग्राम और दिल्ली की दो कंपनियों ने बिजनेस पार्टनर बनाने, हेल्थ केयर खोलने और प्रॉफिट देने के नाम पर उनसे एक करोड़ रुपये हड़प लिए. Balaji Hospital की प्रोप्राइटर डॉ. रजनीश जैन ने आरोपियों के खिलाफ दुर्व्यवहार, धोखाधड़ी और धमकी देने को लेकर अलग-अलग धाराओं में शिकायत दर्ज करवाई है.
पहला मामला – टेस्ला पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम)

आरोप है कि Tesla Power India Pvt Ltd की निदेशक पूजा शर्मा और CEO सुभाष आर्या ने साल 2022 में डॉ. जैन को Water Purifier System का Master Distributor बनाने का लालच दिया था. इसके लिए 13 दिसंबर 2022 को Agreement के तहत डॉ. जैन को हरियाणा में कंपनी का सामान सप्लाई करने की Dealership दी गई. शर्त थी कि 25 लाख रुपये का सामान खरीदा जाए और नए डीलर नियुक्त किए जाएं. Agreement Cancel होने पर 90 दिनों का नोटिस और सामान वापसी की शर्त थी. लेकिन डॉ. जैन का दावा है कि कंपनी ने कोई Business Support नहीं दिया. बेचे गए Water Purifiers में खराबी की शिकायतें आईं लेकिन कंपनी ने जवाब नहीं दिया. Branding के लिए कोई सहायता नहीं दी गई. Agreement Cancel करने पर सामान वापस नहीं लिया गया और ना ही कोई पैसा वापस किया. जिससे डॉ. जैन को भारी नुकसान हुआ. और जब पैसे वापस मांगे गए को उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और धमकियां दी गईं. इस मामले में जींद पुलिस ने IPC की धारा 420-धोखाधड़ी और 406-आपराधिक विश्वासघात के तहत FIR दर्ज की है.
दूसरा मामला – तास्कर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली)

आरोप है कि Tasker Global Pvt. Ltd. के निदेशक सौरभ मिश्रा, विकास पाल, रवि प्रकाश और प्रसून पाल ने Healthcare Store खोलने और उसमें 12% Profit का लालच दिया था. इसके लिए 27 नवंबर 2023 को Partnership Agreement के तहत Franchise शुरू करने का वादा किया गया था. Franchise शुरू करने से पहले कुछ शर्तें तय की गई थीं.
- पहले 6 महीनों में 1.2-1.8 लाख रुपये मासिक आय.
- 12 महीनों बाद 2.4-3.6 लाख रुपये मासिक आय.
- 18 महीनों में पूरा निवेश वापस, फिर केवल मुनाफा.
इस पूरे काम के लिए डॉ. जैन से निवेश के नाम पर करीब 40 लाख रुपये लिए गए थे… लेकिन जनवरी 2024 में Healthcare Store तैयार होने के बावजूद कंपनी ने Opening नहीं की. Doctors, Lab Technicians, Pharmacists या Staff की नियुक्ति नहीं की गई. Electricity Bills और Rent का भुगतान नहीं किया गया. कंपनी स्टोर को ताला लगाकर भाग गई. इन सब में डॉ. जैन का लाखों रुपये का नुकसान हुआ. और जब निवेश किए पैसे वापस मांगे तो यहां से भी धमकियां मिलने लगीं. डॉ. जैन का दावा है कि इस कंपनी ने Membership के नाम पर कई लोगों के साथ Fraud किया और उन्हे ठगा है. इनके खिलाफ भी FIR और IPC की धारा 420, 406, 506 के तहत दर्ज करवाया गया है.
डॉ. रजनीश जैन का बयान
डॉ. जैन का कहना है कि Tesla Power India और Tasker Global, इन दोनों कंपनियों ने षड़यंत्र के तहत उन्हे ठगा है. कंपनियों की मंशा पहले से ही उनके साथ धोखाधड़ी करने की थी. पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनका किया गया निवेश उन्हे वापस मिल सके और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तो ताकि वो फिर से किसी को धोखे से अपना शिकार ना बना सकें.
पुलिस जांच और कार्रवाई
नेता की शिकायत पर जींद थाना पुलिस ने दोनों कंपनियों और उनके निदेशकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. जांच में Agreement और पैसों के लेनदेन की गहनता से जांच की जा रही है. Cyber Cell की मदद से वित्तीय लेनदेन और कंपनी के पिछले रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. साथ ही जींद पुलिस ने आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है.

 
         
         
        