khabrilal.digital रिपोर्टर – मुंबई ब्यूरो
350 करोड़ की Coolie – साउथ-नॉर्थ के सुपरस्टार
पैन इंडिया लेवल पर बन रही तमिल एक्शन फिल्म ‘कुली’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) के साथ अब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की भी इस फिल्म में एंट्री हो चुकी है। मेकर्स ने हाल ही में आमिर खान का फर्स्ट लुक रिलीज कर फैंस को हैरान कर दिया।
Aamir का ऐसा लुक – फैन्स रह गए Shocked
Aamir Khan का तमिल एक्शन फिल्म Coolie में लुक बेहद इंटेंस और दमदार है। जो पहला लुक जारी किया गया है उसमें आमिर खान सिगार मुंह में दबाए, चश्मे में टशन और एक्शन से भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं।
Aamir Khan बन रहे दाहा – टकराएंगे रजनीकांत से?
फिल्म Coolie के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया – “पेश है दाहा – कुली की रहस्यमयी और खतरनाक दुनिया से आमिर खान का किरदार”। इस पोस्ट के साथ जारी लुक में आमिर एक नए और खतरनाक अवतार में दिख रहे हैं, जिसने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है।
सुपरस्टार नागार्जुन, श्रुति हासन के भी अहम रोल
लोकेश कनगराज के निर्देशन में Coolie नाम से बन रही फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट्स जैसे कैथी, विक्रम, और लियो की तरह धमाल मचाने को तैयार है। फिल्म का निर्माण – सन पिक्चर्स के कलानिधि मारन कर रहे हैं। रजनीकांत और आमिर खान के अलावा फिल्म में नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, मोनिशा ब्लेसी, और काली वेंकट जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी – और क्या Coolie में खास
Rajnikanth और Aamir Khan के अहम रोल वाली फिल्म ‘Coolie’ को 14 अगस्त 2025 को आईमैक्स फॉर्मेट में दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर बन रही है। तमिल के अलावा – हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ आमिर खान की साउथ सिनेमा में धमाकेदार वापसी हो रही है, जो उन्हें नई ऑडियंस से जोड़ेगी।
- कुली 350 करोड़ के भारी-भरकम बजट के साथ बन रही है
- एक्शन और ड्रामा के साथ चौंकाने वाली कहानी होगी
- रजनीकांत और आमिर खान जैसे दो सुपरस्टार पहली बार एक साथ पर्दे पर दिखेंगे
- लोकेश कनगराज का निर्देशन – जो एक्शन और सस्पेंस से भरी फिल्मों के मास्टर हैं
Aamir Khan आगे क्या-क्या कर रहे?
Aamir Khan हाल ही में अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आए, जो 20 जून 2025 को रिलीज हुई थी। इसके अलावा आमिर आने वाली फिल्म ‘लाहौर 1947’ के निर्माता भी हैं, जिसमें सनी देओल लीड रोल में हैं और इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं।
ये भी देखें – रामायण की पहली झलक ने रोंगटे खड़े कर दिए। लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
