गया के स्कूल में गदर - टीचर ने मारा थप्पड़ तो छात्र के परिजनों ने लाठियों से लहूलुहान किया
Bihar School Ruckus : गया के स्कूल में टीचर के थप्पड़ का जवाब लाठी से – हैरान कर देगा मामला
खबरीलाल.डिजिटल रिपोर्टर – पटना ब्यूरो
Bihar के गया जिले में एक मिडिल स्कूल में शनिवार (5 जून) को जो हुआ – वह शिक्षा के मंदिर में हिंसा की काली स्याही बनकर उभरा। खिजरसराय थाना क्षेत्र के सहवाजपुर मध्य विद्यालय में एक छोटी सी घटना ने भयावह रूप ले लिया। पांचवीं कक्षा के दो छात्रों के बीच हुए मामूली विवाद को सुलझाने के लिए शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव ने दोनों को अनुशासन में लाने के लिए एक-एक थप्पड़ मारा। शिक्षक का यह छोटा सा कदम इतना बड़ा तूफान खड़ा कर देगा – किसी ने सोचा भी नहीं था।
Bihar – छात्र के ‘लाठीमार’ परिजन
थप्पड़ खाने के बाद एक छात्र गुस्से में स्कूल से भागकर अपने घर पहुंचा और परिजनों को बुला लाया। परिजन किताबों की जगह लाठियां लेकर स्कूल लौटे। स्कूल में घुसते ही उन्होंने शिक्षक राकेश रंजन पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों की बौछार में शिक्षक लहूलुहान हो गए। बीच-बचाव करने आए एक अन्य शिक्षक धर्मेंद्र कुमार भी हमलावरों के गुस्से का शिकार हुए और उन्हें भी चोटें आईं। स्कूल में मौजूद बच्चे डर के मारे चीखते-चिल्लाते इधर-उधर भागने लगे।
Bihar – चीखती रहीं महिला टीचर – पीटते रहे परिजन
महिला शिक्षिकाओं ने हमलावरों से रहम की गुहार लगाई – लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। स्कूल का परिसर कुछ ही पलों में रणक्षेत्र में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घायल शिक्षकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने इस घटना को शिक्षा व्यवस्था पर हमला करार देते हुए कहा – “जब शिक्षक ही सुरक्षित नहीं, तो बच्चों का भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा?”
Bihar गया के स्कूल में बवाल – कई सवाल
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान हो चुकी है। लेकिन बिहार के स्कूल की यह घटना समाज के सामने कई सवाल खड़े करती है। क्या एक थप्पड़ का जवाब लाठियों से देना उचित है? जब स्कूल जैसे पवित्र स्थान पर शिक्षकों पर हमले होंगे और समाज खामोश रहेगा – तो यह सिर्फ शिक्षा पर नहीं, बल्कि पूरे सामाजिक ताने-बाने पर प्रहार है।
