Moradabad सर्किट हाउस में मंत्री असीम अरुण की मौजूदगी में घुसा सांप और फिर...

Moradabad सर्किट हाउस में मंत्री जी की मौजूदगी में घुसा सांप और फिर…

Moradabad सर्किट हाउस में कार में मिला करीब 6 फीट लंबा सांप

Moradabad Update

Moradabad News : उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाली घटना ने सबका ध्यान खींचा, दरअसल बीजेपी के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण की मौजूदगी में सर्किट हाउस में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष की कार में 6 फीट लंबा सांप घुस गया. इस अप्रत्याशित घटना ने वहां मौजूद नेताओं, अधिकारियों और कर्मचारियों में दहशत फैला दी. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने सांप को सुरक्षित बाहर निकाला.

अंदर बैठक, बाहर सांप से हड़कंप !

 घटना उस समय हुई, जब असीम अरुण सर्किट हाउस में बीजेपी नेताओं और स्थानीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर रहे थे. इस बैठक में क्षेत्रीय मुद्दों और विकास योजनाओं पर चर्चा हो रही थी. तभी बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष की कार, जो परिसर में खड़ी थी, में एक 6 फीट लंबा सांप घुस गया. सांप को देखते ही वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को तुरंत बुलाया गया. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की, जो सांप के आकार और कार के अंदर उसकी स्थिति के कारण काफी चुनौतीपूर्ण थी. घंटों की मेहनत के बाद सांप को सुरक्षित निकाल लिया गया.

Moradabad सर्किट हाउस में मंत्री Asim Arun की मौजूदगी में घुसा सांप और फिर...

कुछ देर के लिए बैठक हुई बाधित

 इस दौरान असीम अरुण ने अपनी संयमित और अनुशासित कार्यशैली का परिचय दिया. 1994 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे असीम अरुण अपनी कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने शांत रहकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और स्थिति को सामान्य करने में सहयोग किया. इस घटना ने कुछ समय के लिए बैठक को बाधित किया, लेकिन स्थिति नियंत्रण में आने के बाद चर्चा फिर से शुरू हुई.

Moradabad सर्किट हाउस में मंत्री Asim Arun की मौजूदगी में घुसा सांप और फिर...

सर्किट हाउस में सांप की दहशत

 सांप के कार में घुसने की घटना ने सर्किट हाउस परिसर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया. कई लोगों ने इसे असामान्य और डरावना बताया. स्थानीय प्रशासन ने सर्किट हाउस और आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. वन विभाग को भी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने को कहा गया है. ये घटना अब मुरादाबाद में चर्चा का विषय बन गई है, और लोग इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि सांप सर्किट हाउस जैसे सुरक्षित स्थान पर कैसे पहुंचा. बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वो भी इस घटना से स्तब्ध थे. प्रशासन और वन विभाग अब इसकी जांच कर रहे हैं कि सांप परिसर में कैसे घुसा.

More From Author

GB Pant Hospital Insurance Scam

GB Pant Hospital Insurance Scam: मौत बेचने वाली मंडी का पर्दाफाश — कागज पर जिंदा, हकीकत में खत्म

Hema Malini Protest Vrindavan Controversy

Vrindavan में Hema Malini के खिलाफ आग उगलता विरोध — पुतला फूंका नहीं, पुलिस ने छीन लिया!

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP