Nainital के होटल में आग के बीच दो लोगों का सफल रेस्क्यू
Nainital News
उत्तराखंड के नैनीताल (Nainital) में चाइना बाबा इलाके में स्थित एक होटल में अचानक भीषण आग भड़क उठी। लकड़ी से बने इस होटल में आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई की वजह से बड़ा नुकसान होने से बच गया।

फायर ब्रिगेड की टीम का मशक्कत और रेस्क्यू
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया। शुरुआती आशंका थी कि होटल में कई लोग फंसे हो सकते हैं, लेकिन मौके पर जांच के बाद पता चला कि दो लोग अंदर थे। टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

चीफ फायर ऑफिसर गौरव किरार के अनुसार, शाम 7:17 बजे आग की सूचना मिली थी। होटल पूरी तरह लकड़ी का बना होने के कारण आग तेज़ी से फैल गई। तीन फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया गया। राहत की बात ये रही कि आग पास की इमारतों तक नहीं पहुंची।

Nainital के SDM: घटना में नहीं गई किसी की जान
नैनीताल SDM नवाज़िश खालिक ने बताया कि सूचना मिलते ही आपदा कंट्रोल रूम को एक्टिवेट किया गया और पूरी टीम ने मिलकर कार्रवाई शुरू की। सभी प्रयासों के बाद आग पूरी तरह काबू में आ गई। उन्होंने बताया कि घटना में किसी की जान नहीं गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने ली घटना की जानकारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और निर्देश दिए कि रातभर होटल के आसपास फायर टेंडर तैनात रहें, ताकि किसी भी तरह की दोबारा आग लगने की स्थिति से निपटा जा सके।
ये ख़बर प्रारंभिक सूचना के आधार पर लिखी गई है !
IndiGo पर सरकार ताबड़तोड़ एक्शन: उड़ानों में बड़ी कटौती और रिफंड-लगेज पर सख्त आदेश
