 
                  Uttarakhand में हाई-वे पर उतरा हेलिकॉप्टर, मच गई अफरातफरी
Uttarakhand News
उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीच सड़क पर अचानक हेलिकॉप्टर आ धमका, जिसके कारण सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर एक वाहन को नुकसान पहुंचा है साथ ही हेलिकॉप्टर का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
हाई-वे पर उतरा हेलिकॉप्टर
उत्तराखंड में हाई-वे पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. दरअसल उत्तराखंड में केदारनाथ के लिए बढ़ासु से उड़ान भर रहे एक हेलिकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिसके कारण उसे आपात स्थिति में हाई-वे पर उतारा गया. UCADA मतलब उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने मामले का संज्ञान लिया है. साथ ही इस घटना की पूरी जानकारी DGCA मतलब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को दी है.

हेलिकॉप्टर में सवार लोगों का क्या हुआ ?
घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित विभाग सक्रिय नज़र आए. आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम की यात्रा पर था. हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग तीर्थ यात्री थे, जिन्हें सकुशल हेलिकॉप्टर से बाहर निकाल लिया गया है.सभी 5 यात्री और पायलट सुरक्षित हैं.

चौथा हेलिकॉप्टर हादसा
उत्तराखंड में चारधामा यात्रा की शुरुआत के बाद से लगातार हेलिकॉप्टर से जुड़े हादसे हो रहे हैं. चारधाम यात्रा शुरु होने के बाद ये चौथा हेलिकॉप्टर हादसा है.

 
         
         
         
        