 
                  PM Modi ने उठाए Congress की नीति और नीयत पर बड़े सवाल
PM Modi News Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन अहमदाबाद में एक भव्य रोड शो के साथ जनता का अभिवादन किया. इस अवसर पर PM Modi ने करीब 5,400 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिन्हें राष्ट्र को समर्पित किया गया.
प्रकृति का प्रकोप है एक चुनौती
अहमदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने मॉनसून के दौरान देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “प्रकृति का ये प्रकोप पूरे मानव जाति और देश के लिए चुनौती बना हुआ है. मैं प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.” उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्यों में जुटी है.

दुनिया ने देखा, पहलगाम का बदला भारत ने कैसे लिया
प्रधानमंत्री ने सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र करते हुए कहा, “आज आतंकवादी और उनके आकाओं को हम कहीं भी छोड़ते नहीं. पहलगाम का बदला भारत ने कैसे लिया, ये दुनिया ने देखा. ये ऑपरेशन हमारी सेना के शौर्य का प्रतीक है.”

‘कांग्रेस ने देश को आयात पर निर्भर बनाए रखा ताकि घोटाले किए जा सकें’
मोदी ने स्वदेशी और आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने स्वदेशी को भारत की समृद्धि का आधार बताया था, लेकिन कांग्रेस ने दशकों तक सत्ता में रहते हुए इस मंत्र को नजरअंदाज किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भारत को आयात पर निर्भर बनाए रखा ताकि घोटाले किए जा सकें. इसके विपरीत, वर्तमान सरकार ने आत्मनिर्भरता को विकसित भारत का आधार बनाया है, जिसके परिणामस्वरूप किसान, मछुआरे और उद्यमी देश को प्रगति के पथ पर ले जा रहे हैं.
PM Modi: गुजरात शांति,सुरक्षा का प्रतीक
प्रधानमंत्री ने गुजरात के विकास की सराहना करते हुए कहा, “आज गुजरात शांति और सुरक्षा का प्रतीक बन चुका है. पहले यहां कर्फ्यू और अशांति का माहौल था, लेकिन अब अहमदाबाद देश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है.” उन्होंने गुजरात को मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरने के लिए जनता को श्रेय दिया और छोटे उद्यमियों, किसानों व पशुपालकों के हितों की रक्षा का वादा किया.
आत्मनिर्भर भारत अभियान से मिल रही ऊर्जा
मोदी ने कहा, “आत्मनिर्भर भारत अभियान को गुजरात से अपार ऊर्जा मिल रही है. मेरी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि दबाव कितना भी हो, आपके हितों की रक्षा हमेशा प्राथमिकता रहेगी.” ये दौरा गुजरात के विकास और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और मजबूत करने का प्रतीक बन गया.

 
         
         
        