 
                  BIGG BOSS 19: धमाकेदार अंदाज़ में शो की पहली शर्त का खुलासा
टीवी के सबसे चर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो BIGG BOSS 19 वें सीजन ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के होस्टिंग में हुए ग्रैंड प्रीमियर में 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली, लेकिन पहले ही दिन एक कंटेस्टेंट पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है.
BIGG BOSS 19 के लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार, घर में मौजूद 16 कंटेस्टेंट्स में से एक को शो से बाहर करना है. बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को टास्क दिया है कि वे उस सदस्य का नाम बताएं, जो उनके हिसाब से घर में रहने लायक नहीं है. इस टास्क ने सभी कंटेस्टेंट्स के होश उड़ा दिए हैं, और घर में तनाव का माहौल बन गया है.
BIGG BOSS 19: मृदुल तिवारी पर खतरा?
वायरल प्रोमो में बशीर अली और मृदुल तिवारी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. कुनिका सदानंद ने भी बशीर का साथ देते हुए मृदुल को ताना मारा, “लीडर मत बन, एक का नाम बता.” इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि मृदुल तिवारी घरवालों के निशाने पर हैं. हालांकि, मृदुल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग को देखते हुए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. गौरतलब है कि मृदुल ने जनता की वोटिंग के आधार पर शहबाज बादशाह को हराकर बिग बॉस 19 में अपनी जगह बनाई थी.

बिग बॉस का टास्क और तनाव
बिग बॉस इंडिया के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर शेयर किए गए प्रोमो में मीटिंग हॉल में सभी 16 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं. बिग बॉस ने साफ कहा, “टीम में एक सदस्य ऐसा है, जिसका प्रभाव सबसे कम है और वो घर में रहने लायक नहीं है. आप सभी को मिलकर उसका नाम बताना है, ताकि उसे शो से बाहर किया जा सके.” इस घोषणा के बाद कंटेस्टेंट्स के बीच बहस और तनातनी शुरू हो गई है.

कौन होगा पहला शिकार?
बिग बॉस 19 का असली खेल अब शुरू हो चुका है. पहले दिन से ही एलिमिनेशन की प्रक्रिया ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. अब सवाल ये है कि क्या मृदुल तिवारी पर गाज गिरेगी, या कोई और कंटेस्टेंट पहले दिन घर से बेघर होगा? इसका जवाब जल्द ही शो में सामने आएगा.

 
         
         
        